सिटी स्टेशन को लगेंगे विकास के पंख, -मेरठ को डा. वाजपेयी का एक और गिफ्ट है मिला-, प्राचीन व एतिहासिक नगरी मेरठ को राज्यसभा सांसद डा. लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने एक और बड़ा गिफ्ट दिया है। मेरठ को यह गिफ्ट देश के आदर्श रेलवे स्टेशनों में मेरठ के रेलवे स्टेशन को शामिल कर दिया गया है। रेलवे रोड से वाया आर्मी बागपत रोड मिनी बाईपास व शहर घंटाघर अहमद रोड नाला के बाद मेरठ के सिटी रेलवे स्टेशन को देश के आदर्श रेलवे स्टेशनों में शुमार कराकर राज्यसभा सांसद डा. वाजपेयी के मेरठ को गिफ्टों के क्रम में एक और गिफ्ट के तौर पर देखा जा रहा है। दरअसल इस संबंध में डा. वाजपेयी ने राज्यसभा में 28 जुलाई को एक प्रश्न के माध्यम से केंद्रीय रेल मंत्रालय से पूछा था कि क्या आदर्श स्टेशनों के रूप में विकसित किए जाने वाले स्टेशनों में मेरठ का सिटी स्टेशन भी शामिल है। राज्यसभा में रेल मंत्रालय के जवाब में डा. वाजपेयी को अवगत कराया गया कि माडल स्टेशन योजना 1997 से 2008 तक प्रचलन में थी, अब यह योजना पूरी हो गयी है। हाल ही में रेल मंत्रालय ने भारतीय रेल के रेलवे स्टेशनों के विकास के संबंध में अमृत भारत स्टेशन योजना शुरू की है। अभी तक मेरठ सिटी रेलवे स्टेशन सहित 1309 रेलवे स्टेशनों को इस योजना के अंतर्गत विकसित करने के लिए चिन्हित किया गया है। इस योजना में प्रत्येक ऐसे स्टेशन पर आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए स्टेशनों पर सुविधाओं जैसे स्टेशनों तक पहुंचने में सुधार लाना, परिचलन क्षेत्र, प्रतीक्षालयों, शौचालयों आवश्यकतानुसार लिफ्टों/स्वचालित सीढियों, स्वच्छता निशुल्क वाईफाई सुविधा, एक स्टेशन एक उत्पाद, जैसी योजनाओं के माध्यम से स्थानीय उत्पादकों के लिए क्योस्क, बेहतर यात्री सूचना प्रणालियों, एक्ज्यूक्योटिव लाउंज, व्यापारियों के बैठने के लिए नामांकित स्थान, लैंडस्केपिंग आदि के लिए मास्टर प्लान तैयार करना व इन्हें विभिन्न चरणों में क्रियान्वित करना शामिल है। राज्यसभा सांसद डा. वाजपेयी के प्रयासों के चलते मेरठ के सिटी स्टेशन के कायाकल्प की जो परिकल्पना दशकों से मेरठ कर रहा था उसके अब शीघ्र साकार होने की आशा की किरन नजर आने लगी है। इसके लिए तमाम व्यापारिक संगठनों, औद्योगिक संगठनों व राजनीतिक दलों के तमाम नेताओं ने डा. लक्ष्मीकांत वाजपेयी के प्रयासों की सराहना व स्वागत किया है।