छुट्टा पशु बनते जा रहे हैं मुसीबत, सब एरिया कमांडर भी जता चुके हैं चिंता, गली माेहल्लों में करते हैं गंदगी, काली पलटन मंदिर क्षेत्र का बुरा हाल
मेरठ। छुट्टा पशुओं की समस्याओं के चलते कैंट में गोशाला की कवायद शुरू हो गयी है। इसीक्रम में बुधवार को कैंट विधायक अमित अग्रवाल, सीईओ जाकिर हुसैन और इंजीनियरिंग सेक्शन हेड एई पीयूष गौतम ने संभावित स्थलों का निरीक्षण भी किया। दरअसल कैँट क्षेत्र में छुट्टा पशुओं की समस्या अब विकराल होती जा रही है। इसको लेकर सब एरिया कमांडर भी जता चुके हैं चिंता। बोर्ड बैठकों में भी कई बार जिक्र हो चुका है। अब उम्मीद की जा रही है कि स्थायी समाधान की ओर बढ़ा जा रहा है। वहीं दूसरी ओर निरीक्षण के दौरान विभिन्न वार्डों का भ्रमण कर ऐसे उपयुक्त स्थलों की पहचान की, जहाँ पर गौशाला का निर्माण कर छुट्टा पशुओं को सुरक्षित रूप से रखा जा सके। विधायक ने बताया कि खुले में घूम रहे गौवंश के कारण यातायात बाधित होता है और नागरिकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि गौवंश हमारी संस्कृति और आस्था का प्रतीक है। सरकार एवं जनप्रतिनिधि दोनों का यह दायित्व है कि इन्हें सुरक्षित आश्रय उपलब्ध कराया जाए। मेरठ कैंट क्षेत्र में जल्द ही व्यवस्थित गौशाला निर्माण का कार्य शुरू किया जाएगा। जिससे सड़कों पर घूमते पशुओं की समस्या का स्थायी समाधान किया जा सके। सीईओ कैंट ने बताया कि कि चिन्हित स्थलों पर इंजीनियरिंग सेक्शन से तकनीकी सर्वे कर शीघ्र प्रस्ताव तैयार किया जाएगा और निर्माण कार्य हेतु आवश्यक स्वीकृति संबंधित विभागों से प्राप्त की जाएगी।
मिलेगी शीघ्र राहत
कैंट में छुट्टा पशुओं की समस्या काफी विकट है इसमें कोई दो राय नहीं हालांकि कैंट बोर्ड प्रशासन के प्रयासों में कोई कमी नहीं है। लेकिन यह समस्या बनी हुई है, उम्मीद की जा रही है कि अब इससे शीघ्र ही निजात मिल जाएगी। कैंट विधायक और बोर्ड प्रशासन मिलकर राहत देंने में जुटे हैं।