ऑल इंडिया टेंट डीलर्स वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन, पीएम मोदी व वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मांग, काेलकाता में दसवीं स्टेंट कान्फ्रेंस
नई दिल्ली/कोलकाता। ऑल इंडिया टेंट डीलर्स वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन ने पीएम मोदी व वित्त मंत्री से उनके कारोबार पर जीएसटी की दरें १८ फीसदी से घटाकार पांच फीसदी किए जाने की मांग की है। डेकोरेटर्स समानन्य समिति पश्चिम बंगाल द्वारा जिला ताकि में आयोजित 10वी स्टेट कॉन्फ्रेंस के दूसरे दिन का उद्घाटन आल इंडिया टेंट डीलर्स वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन रजि. के अध्यक्ष विपुल सिंघल, सीनियर वाइस चेयरमैन नवीन अग्रवाल, उपाध्यक्ष निरंजन गुप्ता , पश्चिम बंगाल के मुख्य सलाहकार प्रदीप सोनकर, अध्यक्ष अशोक पॉल, संयुक्त सचिव प्रदीप घोष, नित्यानंद घोष , कोषाध्यक्ष मोहन शील तथा कार्यकारी सचिव चंचल दास द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
पत्रिका का विमोचन
इस मौके पर डेकोरेटर्स समानन्य समिति पश्चिम बंगाल की वार्षिक पत्रिका का विमोचन किया गया। राष्ट्रीय अध्यक्ष विपुल सिंघल ने संस्था महासचिव सरदार करतार सिंह कोच्चर द्वारा लिखित जीएसटी, एमएसएमई, ई वे बिल, भुगतान व अन्य विषयों पर सभी टेंट व्यवसायियों को जानकारी देते हुए जागरूक किया। टेंट व्यवसायियों पर जीएसटी की दरों को 18 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत किए जाने की केंद्र सरकार से मांग की। टेंट व्यवसायियों की गाड़ियों को नो एंट्री की छूट तथा सरकारी कार्यों जैसे चुनाव के बिलों के भुगतान को तत्काल किए जाने के लिए प्रदेश व केंद्र सरकार से मांग की। इस मौके पर १५०० से अधिक टेंट व्यवसाई मौजूद रहे।