चुनाव में एक दूसरे पर घातक हमला, राहुल ने बताया केवल अडानी के मौदी, मोदी ने राहुल पर लगाया अपमान करने का आरोप, भाजपाइयों ने चढाई त्यौरियां
नई दिल्ली/पटना। बिहार विधानसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन और एनडीए चुनाव जीतने के लिए कुछ भी करेगा के अंदाजा में नजर आ रहे हैं। इस चुनाव में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का बेहद आक्रामक रूप नजर आ रहा है। वो बेहद गंभीर हमले कर रहे हैं। उनके निशाने पर पीएम मोदी हैं। उन्होंने कहा कि आज तक देश को जो कुछ मिला वो संविधान की वजह से मिला है, पीएम मोदी और आरएसएस इसी संविधान को नष्ट करना चाहते हैंं। नरेन्द्र मोदी आपकी वोट के लिए कुछ भी करेंगे।
वोट चोरी की सरकार
राहुल गांधी ने कहा कि “वो आपकी वोट चोरी में लगे हुए हैं क्योंकि वो चाहते हैं कि यह इलेक्शन वाली बीमारी ख़त्म कर दो। महाराष्ट्र और हरियाणा में इन्होंने चुनाव चोरी किया है और बिहार में पूरी कोशिश करेंगे कि बिहार की आवाज़ की सरकार न बने। महागठबंधन की गारंटी है कि हर वर्ग, जात, धर्म की सरकार बिहार में बनाएंगे और किसी को पीछे नहीं छोड़ेंगे।”
पीएम मोदी का राहुल पर हमला
बिहार की छपरा विधानसभा में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि पांच सौ साल बाद भगवान श्रीराम का अयोध्या में भव्य मंदिर बना है। लेकिन इंडिया गठबंधन खासतौर से आरजेडी के लोग बजाए भगवान के दर्शन करने के विदेश में घुमने चले जाते हैं। ये लोग आस्था का केवल दिखावा भर करते हैं। ऐसे लोगों से सावधान रहने की जरूरत है। वहीं दूसरी ओर मुजफ्फरपुर में राहुल ने जो कुूछ भी कहा उससे भाजपाइयों की त्यौरियां चढ़ी हुई हैं। भाजपा ने एक जुट होकर राहुल गांधी पर जोरदार हमला बोला है।