भाजपा के लिए विष बनी नीतीश को ज्यादा सीटें

kabir Sharma
3 Min Read
WhatsApp Channel Join Now

चुनाव हार कर भी महागठबंधन ने भाजपा को दिया हरा, नीतीश की ताजपोशी से कैडरबेस भाजपा नेता उखड़े, अमित शाह पर भारी पड़ी नीतीश नीति

भाजपा की सीए प्लानिंग फेल, पार्टी में हंगामा मचा, नेताओं पर सवालों का दौर, आला कमान के लिए हो रहा मुश्किल

नई दिल्ली/पटना। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजों ने भाजपा को करारा झटका दिया है। पार्टी ने सीट एडजस्टमेंट (सीए) की अपनी रणनीति को ‘फूलप्रूफ’ बताते हुए महागठबंधन को धूल चटाने का दावा किया था, लेकिन परिणाम उलट गए। एनडीए को कुल 243 सीटों में से महज 112 सीटें मिलीं, जिसमें भाजपा को 78 सीटें ही नसीब हुईं। जद(यू) ने 28 सीटों के साथ गठबंधन को संभाला, लेकिन सीए में जद(यू) को ज्यादा सीटें देने का फैसला अब भाजपा के लिए ‘विष’ साबित हो रहा है।

यादव-मुस्लिम वोट महागठबंधन की ओर खिसके

पार्टी मुख्यालय में हार के बाद माहौल गंभीर है। वरिष्ठ नेता अमित शाह की अगुवाई वाली केंद्रीय चुनाव समिति पर सवाल उठ रहे हैं। सूत्रों के अनुसार, दिल्ली में भाजपा मुख्यालय में आपात बैठक बुलाई गई है, जहां सीए पैनल के सदस्यों पर ‘रणनीतिक चूक’ का आरोप लगाया जा रहा है। एक वरिष्ठ भाजपा नेता ने नाम न छापने की शर्त पर कहा, “हमने सोचा था कि नीतीश कुमार के साथ सीट शेयरिंग से जातिगत समीकरण मजबूत होंगे, लेकिन ग्रामीण इलाकों में यादव-मुस्लिम वोट महागठबंधन की ओर खिसक गए। सीए में 20-25 सीटें ज्यादा जद(यू) को देने का फैसला गलत था।”

नीतीश की बल्ले-बल्ले भाजपा थल्ले-थल्ले

नीतीश की ताजपोशी हो रही है, लेकिन इसे भाजपा का कैडरबेस उखड़ा हुआ है। नेता अब खुलेआम कह रहे हैं कि महागठबंधन ने चुनाव हारकर भी भाजपा को हरा दिया। सूत्रों की मानें तो प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने इस्तीफे की पेशकश कर दी है। वे कहते हैं, “सीए की प्लानिंग में केंद्रीय नेतृत्व की भूमिका थी, लेकिन जमीनी स्तर पर कार्यकर्ताओं को भ्रमित किया गया।” पूर्व प्रदेश अध्यक्ष निशिकांत दुबे ने सोशल मीडिया पर खुला प्रहार किया है, लिखा- “सीए एक घोटाला था, जद(यू) को खुश करने के चक्कर में हमारी सीटें दांव पर लगाई गईं।”अमित शाह को पार्टी के 15 राज्यों के नेताओं ने पत्र लिखा है, जिसमें सीए पैनल की समीक्षा की मांग की गई है। पीएम मोदी ने कल रात वरिष्ठ नेताओं से फोन पर बात की, लेकिन कोई आधिकारिक बयान नहीं आया। योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर कहा, “हार से सबक लें, लेकिन सुशासन का संदेश बिहार ने ठुकरा दिया।”

WhatsApp Channel Join Now
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *