निरीक्षण में मिली खामियों दूर करने को कहां, सड़कों पर ना भरे कांवड़ मार्ग पर कहीं भी पानी
मेरठ हापुड़ लोकसभा सांसद अरुण गोविल ने आज जिलाधिकारी मेरठ को पत्र लिखकर कांवड़ मार्ग पर व्यवस्थाएं ठीक कराने का अनुरोध किया है। पत्र में सांसद अरुण गोविल ने कहा है कि उन्होंने कल कांवड़ मार्ग का स्थलीय निरीक्षण किया था, जिसमें पाया गया कि व्यवस्थाओं में कुछ कमी रह गई है। सांसद अरुण गोविल ने पत्र में कहा है कि कांवड़ मार्ग पर विभिन्न स्थानों पर जल भराव है, जिस कारण कांवड़ियों को परेशानी हो रही है। उन्होंने कहा कि गंदे जल के छींटे कांवड़ पर पड़ने से कांवड़ खंडित होने का भय है। उन्होंने जिलाधिकारी से अनुरोध किया है कि सड़कों पर जलभराव न होने दिया जाए। इसके अलावा, सांसद अरुण गोविल ने कहा कि कांवड़ मार्ग पर लगे हुए बिजली के खंबों पर जो पॉलोथिन लगाई गई है, उसकी ऊंचाई कम है। उन्होंने कहा कि ऊंचाई कम होने के कारण करंट होने का भय है और कुछ खंबों पर पॉलोथिन नहीं लगी हुई है। उन्होंने इस कार्य को कराने का अनुरोध किया है। सांसद अरुण गोविल ने आगे कहा कि कांवड़ मार्ग पर चलित शौचालय नहीं लगे हैं, जिन्हें तत्काल लगाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि कांवड़ मार्ग पर विभिन्न जगहों पर गड्ढे हैं, जिन्हें तत्काल ठीक कराया जाना चाहिए। अंत में, सांसद अरुण गोविल ने कहा कि मार्ग पर ट्रैफिक की व्यवस्था ठीक नहीं है और जगह-जगह जाम है। उन्होंने जिलाधिकारी से अनुरोध किया है कि पत्र का संज्ञान लेकर इन सभी कार्यों को अतिशीघ्र कराने का कष्ट करें।