सेंट्रल मार्केट के व्यापारियों की पीड़ा दी जानकारी, उजड़े व्यापारियों के पुनर्वास की मांग, वित्तीय व भूखंड उपलब्ध कराने का आग्रह
नई दिल्ली/ लखनऊ। लोकसभा सांसद अरुण गोविल ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर सेंट्रल मार्केट स्थित कॉम्पलेक्स 661/6 के प्रभावित व्यापारियों, कर्मचारियों एवं उनके परिवारों के मानवीय एवं सामाजिक आधार पर पुनर्वास तथा पुनः स्थापना हेतु आवश्यक पहल करने का अनुरोध किया है। सांसद ने पत्र में उल्लेख किया है कि हाल ही में सेंट्रल मार्केट स्थित कॉम्पलेक्स 601/6 के प्रशासन द्वारा किए गए ध्वस्तीकरण के उपरांत उत्पन्न हुआ संकट एक अत्यंत संवेदनशील एवं गंभीर मानवीय संकट है। इस कॉम्पलेक्स में लगभग 22 दुकाने पिछले 30-35 वर्षों से संचालित थीं, जिन पर निर्भर दुकान मालिकों, कर्मचारियों और उनके परिवारों के समक्ष आज जीविकोपार्जन का गंभीर संकट उत्पन्न हो गया है।
ताकि फिर से हो सके आबाद
सांसद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से आग्रह किया है कि ध्वस्त हुई इन छोटी व्यापारिक इकाइयों पर आश्रित परिवारों के लिए अल्पकालिक वित्तीय सहायता या सरकारी स्वरोजगार एवं पुनर्वास योजनाओं के तहत प्राथमिकता के आधार पर लाभ सुनिश्चित करने की कृपा करें, ताकि उनके जीवन की गाड़ी पटरी पर लौट सके। उन्होंने यह भी सुझाव दिया है कि ध्वस्त हुए उक्त भूखंड पर यदि विधिक रूप से संभव हो, तो व्यावसायिक भू-उपयोग संबंधी समस्त आवश्यक नियमों एवं अनुमतियों का निर्वहन कराते हुए, एक नया व्यावसायिक परिसर निर्मित कराया जाए।
पीड़ित व्यापारियों को मिले संबल
सांसद अने कहा कि यह पहल न केवल पीड़ित व्यापारियों को संबल प्रदान करेगी, बल्कि यह संदेश भी देगी कि आपकी सरकार कानून के शासन के साथ-साथ मानवता और करुणा के मूल्यों को भी सर्वोच्च प्राथमिकता देती है। हमें पूर्ण विश्वास है कि आप समस्त पहलुओं पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करते हुए, इस संकटग्रस्त व्यापारिक समाज के हित में एक सकारात्मक एवं दूरदर्शी निर्णय लेकर उन्हें नया जीवन प्रदान करेंगे।