स्वस्थ्य नारी-स्वस्थ्य परिवार के तहत कैनटोनमेंट हॉस्पिटल में जांच कैंप, सांसद ने किया स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन
मेरठ। पीएम के जन्म दिन के मौके पर महानगर संगठन की ओर से संचालित किए जा रहे सेवा पखवाड़ा तहत बुधवार को दिल्ली रोड स्थित कैंटोनमेंट अस्पताल में स्वस्थ नारी – सशक्त परिवार अभियान के अंतर्गत एक विशेष स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इसका उद्घाटन सांसद अरुण गोविल ने किया। सांसद ने कहा कि स्वास्थ्य ही व्यक्ति की सबसे बड़ी पूंजी है, और जब महिला स्वस्थ होती है तो संपूर्ण परिवार स्वत: ही सशक्त और समृद्ध बनता है। उन्होंने इस पहल की सराहना करते हुए इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सेवा भाव का प्रतीक बताया।
महानगर अध्यक्ष विवेक रस्तोगी ने कहा कि संगठन के कार्यकर्ता सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत विभिन्न जनकल्याणकारी गतिविधियाँ पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ कर रहे हैं। कार्यक्रम के संयोजक अरविन्द गुप्ता ने बताया कि शिविर में महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच के लिए विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम मौजूद रही, और कई महिलाओं ने इस सेवा का लाभ उठाया। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में भी ऐसे शिविर अन्य स्थानों पर आयोजित किए जाएंगे।
इस अवसर पर कैंट बोर्ड के सीईओ जाकिर हुसैन, इंजीनियरिंग सेक्शन हेड एई पीयूष गौतम, कैंप के सयोजक अरविंद गुप्ता मारवाड़ी, छावनी मंडल अध्यक्ष गौरव हुरिया, बोर्ड नामित सदस्य डॉ सतीश शर्मा, नितिन बालाजी, निर्वतमान पार्षद अनिल जैन, नीरज राठौड़, आलोक रस्तोगी, संगीता पंड़ित आदि मौजूद रहे। शिविर में महिलाओं के लिए विशेष रूप से ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर, हीमोग्लोबिन, स्त्री रोग संबंधित जांचें एवं परामर्श जैसी सेवाएं नि:शुल्क प्रदान की गईं। बड़ी संख्या में महिलाओं ने इस शिविर में भाग लेकर इसका लाभ उठाया।