
मेरठ। सांसद अरूण गोविल ने महानगर भाजपाध्यक्ष के साथ शुक्रवार को महानगर में लगाए गए कांवड़ शिविरों का जायजा लिया। इससे पहले भी सांसद ने मोदीपुरम हाइवे पर कांवड़ यात्रा के सुरक्षा इंतजाम देखे थे, जिसको लेकर उन्होंने नाराजगी व्यक्त की थी और बाद में डीएम को पत्र लिखा था।
सांसद अरुण गोविल ने महानगर अध्यक्ष विवेक रस्तोगी ने विभिन्न कावड़ शिविरों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने महा कांवड़ सेवा शिविर बागपत बाईपास चौराहा बागपत रोड, कंकरखेड़ा व्यापार संघ द्वारा आयोजित कावड़ शिविर, पल्लवपुरम में ओम सेवा समिति द्वारा आयोजित कावड़ शिविर, पल्लवपुरम फेज 2 में शिवधाम युवा कांवड सेवा समिति आयोजित कावड़ शिविर, पल्लवपुरम रुड़की रोड व्यापार संघ द्वारा आयोजित कांवड़ शिविर, वैश्य समाज द्वारा आयोजित कांवड़ शिविर, सोफिरपुर में नरेश सैनी द्वारा आयोजित कांवड़ शिविर, और शिवाजी चौक पर छत्रपति शिवाजी स्मारक समिति द्वारा आयोजित कांवड़ शिविर का निरीक्षण किया।
इस अवसर पर, विवेक रस्तोगी और अरुण गोविल ने कावड़ शिविरों में उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया और कावड़ियों की सेवा में जुटे स्वयंसेवकों का हौसला बढ़ाया। उन्होंने कावड़ शिविरों में उपलब्ध भोजन, पानी, और अन्य सुविधाओं की सराहना की और कावड़ियों की सेवा में जुटे लोगों को धन्यवाद दिया।
विवेक रस्तोगी और अरुण गोविल ने कहा कि कांवड़ शिविरों में कावड़ियों की सेवा करना एक पवित्र कार्य है और इससे समाज में एकता और सौहार्द का संदेश जाता है। उन्होंने कावड़ शिविरों के आयोजकों और स्वयंसेवकों को धन्यवाद दिया और कहा कि उनकी सेवाएं प्रशंसनीय हैं। इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि दीपक गुप्ता अमित शर्मा सन्नी गुप्ता उपस्थित रहे। यह जानकारी महानगर भाजपा प्रवक्ता अमित शर्मा ने दी।