समस्याएं उठाने में सांसद प्रदेश में सातवें स्थान पर, महानगर की समस्याओं पर की चर्चा, अधिकारियों के स्थायी समाधान के निर्देश
मेरठ/ महानगर की समस्याओं को लेकर सांसद अरुण गोविल ने सोमवार डिफैंस कालोनी स्थित अपने कैंप कार्यालय पर नगरायुक्त सौरभ गंगवार व विस्तार से चर्चा की। सांसद ने बतया कि उन्होंने नगर क्षेत्र के सर्वांगीण विकास, स्वच्छता एवं जनसुविधाओं को लेकर भी बात की। बैठक में सांसद ने नगर की सफाई व्यवस्था, पेयजल आपूर्ति, सड़कों की स्थिति एवं जलभराव की समस्याओं पर गहन चर्चा की और अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही हेतु निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनसुविधाओं के प्रति तत्परता और पारदर्शिता प्रशासन की प्राथमिकता होनी चाहिए। सांसद ने बताया कि नगर के विकास कार्यों की नियमित समीक्षा की जाएगी ताकि जनहित से जुड़े कार्य समय पर पूरे हों और जनता को उसका लाभ मिले।
समस्याएं उठाने में सांसद सातवें स्थान पर
लोकसभा में प्रश्न पूछने, चचार्ओं में भागीदारी और जनता के मुद्दों को मजबूती से उठाने के राज्य के 80 सांसदों में सांसद अरुण गोविल सातवें स्थान पर हैं। सांसद ने बताया कि अपने संसदीय क्षेत्र की समस्याओं को वह और भी मजबूती से उठाएंगे।