दिल्ली समेत एनसीआर में इस हफ्ते भी गरमी की मुसीबत ना रखे निजात की उम्मीद
मुंबई/दिल्ली। मौसम बदलने का इंतजार कर रहे दिल्ली वालों को भी तरसना होगा, हालांकि 28 सितंबर रविवार को झमाझम बारिश ने पूरे मुंबई को तर कर दिया, लेकिन दिल्ली और एनसीआर वाले अभी तरसेंगे। उन्हें इस सप्ताह भी गर्मी की तपिश को महसूस करना होगा। हालांकि हो सकता है कि आसमान में बादल छाए रहें, लेकिन बादलों और सूरज के बीच लुका-छिपी का खेल चलेगा, जिस तपिश की मुसीबत से छुटकारे की आस लगाए बैठे हैं उससे छूटकारा मिलने की फिलहाल उम्मीद ना रखें, हालांकि इन दिनों आमतौर पर मौसम इतना गरम नहीं होता जितना इस साल इन दिनों में है। पिछले कई दिनों से देश भर में मौसम पूरी तरह से बदल गया है। राजधानी दिल्ली में जहां धूप खिली हुई है, वहीं मुंबई में बारिश हो रही है। वैसे मुंबई भीगेगी दिल्ली तरसेगी” का अर्थ है कि बारिश के मौसम में मुंबई में खूब बारिश होगी, जिससे शहर पानी से तरबतर हो जाएगा, वहीं दिल्ली में बारिश की कमी रहेगी और वहाँ के लोग और प्रकृति गर्मी और पानी की कमी से जूझेंगे. यह वाक्य मौसम की विपरीत परिस्थितियों को दर्शाता है, जहाँ एक शहर में बहुत बारिश होती है और दूसरे शहर में उसकी कमी महसूस की जाती है।
दिल्ली वालों का पीछा नहीं छोड़ रही गर्मी
एनसीआर को भी बूंदाबंदी का इंतजा
बादलों की लुकापिपी दे रही हमें धोखा
मौसम विभाग के अनुसार, 28 से 30 सितंबर के बीच मुंबई के कई इलाकों में भारी बारिश की संभावना है। दिल्ली में भीषण गर्मी लोगों का जीना मुश्किल कर रही है। आने वाले दिनों में राजधानी दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में मौसम शुष्क रहेगा। इस दौरान तेज धूप खिली रहेगी और तापमान 34 से 36 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा। मौसम विभाग ने मुंबई और उसके आसपास के इलाकों के लिए चेतावनी जारी की है। पिछले कई दिनों से मानसून धीमी रफ़्तार में हैं। लेकिन अब मानो इसकी रफ़्तार तेज होने वाली है। आज 27 सितंबर 2025 शाम से मुंबई और उपनगरों में बारिश के आसार हैं। मूसलाधार बारिश 28 से 29 सितंबर के दौरान होगी। इस दौरान लगातार तेज बारिश की वजह कई दिक्क्तों आ सकती हैं।