जिला गंगा समिति का आयोजन, कक्षा 4 से 10 तक के बच्चें हुए शामिल, जल संरक्षण का दिया संदेश
मेरठ। जनपद के मवाना रहावती स्थित उत्तम पब्लिक स्कूल में सोमवार को जिला गंगा समिति मेरठ की ओर से नमामि गंगे कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में कक्षा 6 से 10 तक के छात्र-छात्राओं ने पोस्टर मेकिंग, रंगोली, स्लोगन लेखन, प्रश्नोत्तरी और स्वच्छता अभियान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। मुख्य अतिथि जिला प्रोजेक्ट आॅफिसर तुषार गुप्ता ने बच्चों को गंगा नदी के महत्व और संरक्षण के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गंगा नदी भारत की सबसे पवित्र नदियों में से एक है और इसका संरक्षण करना हमारा कर्तव्य है। उन्होंने बच्चों को गंगा नदी को साफ रखने के लिए प्लास्टिक का उपयोग न करने, कूड़ा नदी में न फेंकने और जल संरक्षण के महत्व के बारे में बताया। साथ ही गंगा को स्वच्छ रखने की शपथ भी दिलाई, नमामि गंगे के स्पेयर हेड इंद्रजीत चौधरी ने बताया कि स्वच्छता और साफ-सफाई हमारे जीवन के लिए बहुत महत्वपूर्ण है और हमें अपने आसपास के वातावरण को साफ रखने के लिए हमेशा प्रयास करना चाहिए।
इन्हें मिला पुरस्कार
चार्ट मेकिंग प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार स्वर्णा पोसवाल कक्षा 6, द्वितीय पुरस्कार कंदर्प सैनी कक्षा 7 तथा तृतीय पुरस्कार गुरमनकौर कक्षा 7 ने जीता। स्लोगन लेखन प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार के विजेता प्रियांशी शर्मा कक्षा 9, द्वितीय पुरस्कार तेजस नागर कक्षा 7 तथा तृतीय पुरस्कार प्रत्यक्ष नलवा कक्षा 7 को प्राप्त हुआ। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में स्कूल के सभी छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया जिसमें तत्काल उत्तर देने पर वासुदेव शर्मा, अंशिका चौधरी, नियति जंगवाल, प्रत्यक्ष नलवा, वैशाली शर्मा, शांतनु हुड्डा आदि ने मेडल प्राप्त किया। रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार कक्षा 10 की छात्राएं परी ढिल्लन, अवनी चौधरी, आराध्या पंवार, लक्ष्मी पंवार ने प्राप्त किया जबकि द्वितीय पुरस्कार कक्षा 9 की छात्र छवी शर्मा, आयुषी बुटार, परी पोसवाल, अंशिका जाखड़ तथा आर्या नलवा ने प्राप्त किया।
इनका रहा सहयोग
कार्यक्रम को कोआॅर्डिनेट करने में ज्योति रस्तोगी, निशि सैनी, सचिन चौधरी, सोहनवीर सिंह का विशेष सहयोग रहा। बच्चों ने कम समय में ही बहुत श्रेष्ठ कार्य किया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। उत्तम पब्लिक स्कूल के प्रबंधक सी.एस.चौधरी ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों को गंगा नदी के महत्व और संरक्षण के बारे में जागरूक करना था। उन्होंने बताया कि बच्चों ने बहुत उत्साह और जोश के साथ इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया और हमें उम्मीद है कि वे अपने जीवन में गंगा नदी के संरक्षण के लिए काम करेंगे। इसके अलावा छात्र-छात्राओं ने पास के गांव रहावती में जाकर स्वच्छता ड्रिल भी की। उन्होंने गांव के लोगों को स्वच्छता के महत्व के बारे में बताया और उन्हें अपने आसपास के वातावरण को साफ रखने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान उन्होंने गांव का कूड़ा-कचरा इकट्ठा किया और उसे सही तरीके से निपटाया। इस स्वच्छता ड्रिल के माध्यम से बच्चों ने गांव के लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया और उन्हें अपने जीवन में स्वच्छता को अपनाने के लिए प्रेरित किया।
प्रधानाचार्या ममता चौधरी ने जिला गंगा समिति, मेरठ के जिला डिस्ट्रिक्ट कोआॅर्डिनेटर को यह कार्यक्रम उत्तम पब्लिक स्कूल में करने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया एवं सभी साथियों का कम समय में श्रेष्ठ आयोजन करने के लिए आभार व्यक्त किया। संचालन नौशाबा प्रवीण ने किया। पूजा गुप्ता, रुचि वर्मा, निधि भड़ाना, हिमांशु सिंघल, अरविंद चौधरी, रवि सहगल, उपासना शर्मा, रवि राणा आदि का विशेष सहयोग रहा।