गुजरात जायंट्स भी हैरान, एक ही मैच में 5 विकेट हॉल और हैट्रिक, WPL के इतिहास में यह पहली बार
नई दिल्ली/नवी मुंबई। चंड़ीगढ़ की रहने वाली नंदनी शर्मा ने WPL में वो करिश्मा कर दिखाया जो बिरले ही कर पाते हैं। राइट-आर्म मीडियम-पेसर नंदनी शर्मा जो न्यू बॉल से बाउंस और मूवमेंट के लिए जानी जाती हैं, उन्होंने गुजरात जायंट्स के खिलाफ मैच में 5 विकेट झटके (4-0-33-5), जिसमें आखिरी ओवर में हैट्रिक शामिल थी। यह WPL के इतिहास में पहली बार हुआ जब किसी गेंदबाज ने एक ही मैच में 5 विकेट हॉल और हैट्रिक दोनों हासिल किए। उनका यह शानदार प्रदर्शन देश के महिला क्रिकेट के इतिहास में दर्ज हो गया है। नंदनी ने मैच के बाद कहा: “मैंने बस विकेट पर गेंदबाजी की, हैट्रिक की उम्मीद नहीं थी। परिवार घर पर देख रहा है, उनका सपोर्ट बहुत मिला।”
अनकैप्ड गेंदबाज
महिला प्रीमियर लीग (WPL) 2026 के चौथे मैच में दिल्ली कैपिटल्स की युवा तेज गेंदबाज नंदनी शर्मा ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए इतिहास रच दिया। चंडीगढ़ की 24 वर्षीय अनकैप्ड गेंदबाज ने गुजरात जायंट्स को अपनी सटीक गेंदबाजी से पस्त कर दिया। दिल्ली कैपिटल्स vs गुजरात जायंट्स के बीच यह चौथा मैच था जिसमें गुजरात जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 209 रन बनाए (20 ओवर में ऑलआउट)। सोफी डिवाइन ने 42 गेंदों पर तूफानी 95 रन बनाए। कप्तान एश्लेघ गार्डनर ने 26 गेंदों पर 49 रन ठोके, लेकिन इनके इन कारनामों की चर्चा के बजाए नंदनी शर्मा की बॉलिंग की चर्चा हो रही है। उन्होंने लेकिन मैच का असली हीरो बनीं नंदनी शर्मा। उन्होंने अपने 4 ओवर के स्पेल में 33 रन देकर 5 विकेट चटकाए। आखिरी ओवर में उन्होंने 4 विकेट लिए, जिसमें अंतिम तीन गेंदों पर हैट्रिक (कनिका आहूजा, राजेश्वरी गायकवाड़ और रेणुका सिंह) को ड्रेसिंग रूम में भेज दिया।
पर्पल कैप की बनी हकदार
इस शानदार प्रदर्शन के बाद नंदनी ने पर्पल कैप भी हासिल की (टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज) भी बन गयी हैं। अपनी टीम ही नहीं बल्कि गुजरात जायंट्स भी नंदनी की सटीक गेंदगाजी की तारीफ कर रही है। नंदनी शर्मा (जन्म: 20 सितंबर 2001 को चंडीगढ़ में हुआ। एक राइट-आर्म मीडियम-पेसर हैं, जो न्यू बॉल से बाउंस और मूवमेंट के लिए जानी जाती हैं। उन्होंने घरेलू क्रिकेट में चंडीगढ़ वुमन, नॉर्थ जोन और इंडिया B के लिए खेला है। 2025 में उन्होंने चंडीगढ़ की सीनियर टीम की कप्तानी भी की। WPL 2026 ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें 20 लाख रुपये में खरीदा था। यह उनका सिर्फ दूसरा WPL मैच था (पहले मैच में MI के खिलाफ 2-26 लिया था)।