भारत को एशिया कप ट्राफी का इंतजार, श्रीलंका व अफगानिस्तान भी भारत के साथ, अकेले पड़े नकबी ने दी सफाई
नई दिल्ली। एशिया कप ट्रांपी जीतने के बाद भी भारतीय टीम को ट्रॉफी से महरूम रखा जा रहा है। BCCI ने इसके लिए सीधे सीधे एशियन क्रिकेट काउंसिल के चेयरमैन पाकिस्तान के माेहसीन नकवी को जिम्मेदार ठहराया है। BCCI के सख्त बयानों के बाद अलग थलग पड़े मोहसीन नकवी ने अब सफाई दी है कि बीसीसीआई का कोई अधिकारी या कोई क्रिकेट खिलाड़ी दुबई में एशियन क्रिकेट काउंसिल के ऑफिस में आकर ट्रॉफी ले सकता है। इससे पहले BCCI और मोहसनी नकबी के बीच तनातनी चल रही थी। BCCI के बयान के बाद भी नकबी ने इंडियन टीम को ट्रॉफी सौंपने से इंकार कर दिया था, लेकिन जब BCCI ने ज्यादा सख्ती की तो अब उनका बयान आया है।
बाहर निकल गए थे BCCI के अफसर
बीसीसीआई (BCCI) और एसीसी (ACC)/पीसीबी (PCB) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी के बीच विवाद एशिया कप 2025 की ट्रॉफी और पदकों के वितरण को लेकर हुआ है। विवाद तब उत्पन्न हुआ जब नकवी ने विजेताओं को ट्रॉफी सौंपने से इनकार कर दिया और बीसीसीआई के अधिकारियों के साथ बैठक से बाहर निकल गए। बीसीसीआई ने इसे अनुचित और असभ्य बताते हुए आपत्ति जताई है और इस मामले को आईसीसी के सामने उठाने की बात कही है।
मेजबान’ के मुद्दे पर टकराव:
बीसीसीआई का मानना है कि एशिया कप 2025 का आधिकारिक मेजबान भारत था, इसलिए ट्रॉफी और पदक भारत को सौंपने का अधिकार नकवी को नहीं था। बीसीसीआई नकवी के इस रवैये को लेकर आईसीसी में शिकायत दर्ज कराने की तैयारी कर रहा है। उनका कहना है कि नकवी को फटकार लगे और संभवतः उन्हें आईसीसी के निदेशक पद से भी हटाया जाए। बीसीसीआई के अधिकारियों ने नकवी पर “जानबूझकर” ट्रॉफी लेकर चले जाने और विजेता टीम को नजरअंदाज करने का आरोप लगाया। हालांकि पीसीबी ने शुरू में यह दावा किया था कि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में नकवी द्वारा माफी मांगने की बात कही गई थी, लेकिन बाद में नकवी ने इन दावों को खारिज कर दिया और कहा कि उन्होंने न कभी माफी मांगी है और न ही मांगेंगे।