गाड़ियाें पर माइक लगाकर किया प्रचार, आबूलेन व सदर में अमित गुप्ता कराएंगे बंद, तीन गाड़ियां लगायी प्रचार में
मेरठ। मेरठ बंद के प्रचार में संयुक्त व्यापार संघ के अध्यक्ष नवीन गुप्ता पूरी तरह से उतर गए हैं। व्यापार संघ के अमित बंसल व नीरज मित्तल सरीखे भी मैदान में है। सदर व आबूलेन की जिम्मेदारी अमित बंसल को दी गयी है। संयुक्त व्यापार संघ (निर्वाचित) के अध्यक्ष नवीन गुप्ता ने बताया कि हाईकोर्ट बैंच की मांग को लेकर बुधवार की मेरठ बन्दी के समर्थन में संयुक्त व्यापार संघ निर्वाचित के पदाधिकारियों द्वारा तीन अलग अलग गाड़ियों पर माइक लगाकर मेरठ के विभिन्न बाजारों में जाकर प्रचार, सम्पर्क किया गया।
ये रहे मौजूद
एक गाड़ी में संजय जैन महामंत्री जी के साथ बिल्लू त्यागी,लल्लू मक्कड़,विकास गिरधर,अनुज सिंघल रहे। दूसरे वाहन में तरुण गुप्ता,संजीव रस्तौगी,संजीव जिन्दल,अपार मेहरा, सुधांशु पाराशर,सचिन खन्ना रहे। तीसरे वाहन में मनीष शर्मा,सुनील वर्मा,अमित बंसल,राजबीर सिंह,सचिन गोयल,दिनेश अग्रवाल रहे।
लंबी लड़ाई का एलान
नवीन गुप्ता ने कहा कि व्यापारियो में बन्द को लेकर पूर्ण समर्थन देखने को मिल रहा है। व्यापारी वर्ग वकीलों के साथ मिलकर इस आंदोलन में हाईकोर्ट बैंच मिलने तक हर संघर्ष तक कंधे से कंधा मिलाकर चलने के लिए तैयार हैं ।अधिकाश बाजारों के व्यापारी हाईकोर्ट बैंच लेकर रहेंगे के नारे के साथ लम्बी लड़ाई के लिए तैयार हैं।
नवीन गुप्ता अध्यक्ष