शर्मनाक! ऋषभ एकाडेमी के बच्चों की फीस के पैसों से प्लाट करा लिया था अपने नाम

सदर जैन समाज ने जतायी हैरानी, लोग बोले कोई कैसे स्कूल की फीस के पैसों का दुरूपयोग कर सकता है, इस गुनाह में शामिल सभी को मिले कड़ी सजा
मेरठ। सदर सर्राफा बाजार के कारोबारी मृदुल जैन के खिलाफ जूडिशियल मजिस्ट्रेट-2 ने एनबीडब्लू (गैर जमानती वारंट) जारी कर दिए हैं। मृदुल के खिलाफ कोर्ट से जारी किए गए एनबीडब्लू मंगलवार को थाना सदर बाजार में अग्रेतर कार्रवाई यानि गिरफ्तार कर पेश करने के लिए पहुंच गए हैं। माना जा रहा है कि सदर पुलिस किसी भी वक्त अरेस्टिंग की कार्रवाई के लिए मृदुल जैन के ठिकाने पर पहुंच सकती है। साथ ही यह भी आशंका जतायी जा रही है कि अरेस्टिंग से बचने के लिए मृदुल फरार भी सकते हैं। अब यह थाना सदर बाजार पुलिस को देखना है कि कोर्ट के आदेशों का किस प्रकार से अनुपालन करती है। यदि मृदुल फरार होता है तो यह सदर बाजार पुलिस पर भी सवाल होगा कि कोर्ट के आदेश का अनुपालन कैसे किया गया।
बेहद गंभीर है ऋषभ से जुड़ा यह मामला
जेएम-2 कोर्ट ने मृदुल जैन के खिलाफ जिस मामले को लेकर एनबीडब्लू जारी किए है, वो बेहद गंभीर व शर्मसार करने वाला है। सदर में जिसको भी पूरे मामले का पता चला उसके मुंह से यही निकला ऐसा भी कर लेते हैं लोग। ऋषभ एकाडेमी के सचिव डा. संजय जैन ने बताया कि मृदुल का ऋषभ एकाडेमी से किसी प्रकार का कोई वास्ता तक नहीं, लेकिन रंजीत जैन के साथी होने के चलते इन्होंने ऋषभ के पैसों से वहां बराबर में स्थित प्लाट को अपने नाम करा लिया। यानि पैसा ऋषभ एकाडेमी के बच्चों की फीस का और उससे रंजीत जैन की मदद से प्लाट मृदुल जैन ने कराया अपने नाम। इसको लेकर जो वाद चल रहा है उसी मामले में एनबीडब्लू जारी किए गए हैं। डा. संजय जैन ने उम्मीद जाहिर की कि सदर पुलिस शीघ्र ही कोर्ट के आदेशों का पालन करते हुए अरेस्ट की कार्रवाई करेगी। यह भी आशंका है कि एनबीडब्लू की जानकारी के बाद मृदुल जैन फरार हो जाए।