NCRTC के सितारे नमो भारत में

kabir Sharma
2 Min Read
WhatsApp Channel Join Now


नई दिल्ली। विश्व फोटोग्राफी दिवस के अवसर पर एनसीआरटीसी ने न्यूरोडाइवर्स फोटो ग्राफरों की क्यूरेट की गई फोटो प्रदर्शनी, ‘सितारे नमो भारत में’ का आयोजन मंगलवार को आनंद विहपार स्टेशन पर किया। इसका उद्घाटन एमडी शलभ गोयल ने उद्घाटन किया। इसकी मार्फत एनसीआरटीसी ने इन प्रतिभाशाली फोटोग्राफरों के अपनी प्रतिभा को एक साथ हजारों नमो भारत यात्रियों के सामने प्रस्तुत करने का मंच प्रदान किया। साथ ही दर्शकों के लिए भी एक अनूठा अवसर प्रदान किया कि वे इन न्यूरोडाइवर्स कलाकारों की नजर से दुनिया को देख और समझ सकें। इन तस्वीरों में न केवल इन कलाकारों की रचनात्मकता, बल्कि दुनिया के प्रति उनका दृष्टिकोण भी कैद है, जिसे प्रस्तुत किया। इसको बहुत सराहा गया। स्टेशन के कॉन्कोर्स लेवल पर आयोजित यह प्रदर्शनी सामाजिक समावेशिता की भावना को दशार्ती है और अटेंशन डेफिसिट हाइपरएक्टिविटी डिसआॅर्डर जैसी न्यूरोडाइवर्सिटीज संबंधी स्थितियों के बारे में जागरूकता पैदा करती है। यह समावेशिता तथा सार्वभौमिक पहुंच के मूल्यों के अनुरूप है।एमडी गोयल ने प्रतिभागी फोटोग्राफरों से बातचीत भी की। उन्होंने प्रदर्शित तस्वीरों से संबंधित अपने दृष्टिकोण, अपने अनुभव और प्रेरणाएं साझा कीं। इसमें भाग लेने वाले फोटोग्राफरों को उनकी प्रतिभा और समर्पण के लिए प्रमाण पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया। प्रदर्शनी 6 सितंबर चलेगी। इस मौके पर उन्होंने परिजनों के साथ नमो ट्रेन में यात्रा का भी अनुभव किया। 160 किमी प्रति घंटे की अधिकतम परिचालन गति से यात्रा करने के उनके उत्साह ने उनके गौरव को बढ़ा दिया।
‘सितारे नमो भारत में’ जैसी पहलों से स्टेशनों को जीवंत सोशल हब बनाना कर उन्हें सामुहिक सहभागिता के केंद्र के रूप में विकसित किए जाने का प्रयास है। एमडी ने बताया कि नमो भारत स्टेशन केवल आने जाने का केंद्र बन कर ना रहे जाए इसके लिए ही संगीत, कला और अब फोटोग्राफी के साथ प्रत्येक नमो भारत स्टेशन संपर्क, रचनात्मकता और साझा अनुभवों के क्षेत्र के रूप में विकसित हो रहा है।

WhatsApp Channel Join Now
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *