पति की हत्या के आरोप में सलाखों के पीछे, मासूम को देखकर यातना भरे आठ माह एक ही पल में भुला दिए, बार-बार रहम की गुहार लगाती
New Delhi/मेरठ। प्रेमी साहिल से मिलकर पति सौरभ राजपूत की हत्या करने वाली मुस्कान अपनी नवजात बेटी का नाम राधा रखा है। पति की हत्या के आरोप में प्रेमी साहिल के साथ यूपी के मेरठ की चौधरी चरण सिंह कारागार की सलाखों के पीछे रह रही मुस्कान ने बेटी को जन्म दिया है। दूध जैसी गोरी मासूम को देखकर मुस्कान ने एक ही पल में जेल की सलाखों के पीछे की यातना भरे आठ माह एक ही पल में भुला दिए। मुस्कान गोद में अपनी नवजात बेटी को देखकर मुस्कुराती है और अगले ही पल उसकी आंखें नम हो जाती हैं। लगता है वो कह रही हो कि किस अभागी मां के पेट में तूने पांव पसारे हैं। जिसका खुद का कोई मुस्तबिल नहीं वो भला तेरा मुस्तबिल क्या संवारेगी।
ट्रायल शुरू हो चुका
पति की हत्या के आरोप में सलाखों के पीछे रह कर अपनी सजा का इंतजार कर रही मुस्कान का कोर्ट में ट्रायल शुरू हो चुका है। उसकी जमानत की उम्मीद नहीं है, इसकी वजह बाहर उसका कोई पैरोकार नहीं। मामले में सुनवाई के बाद अब रही सही कसर भी बाकि नहीं रही। माना जा रहा है कि जेल की सलाखों के पीछे ही उसको सजा सुना दी जाएगी। हालांकि वो बार-बार रहम की गुहार लगाती है, लेकिन रियायत की कोई सूरत नजर नहीं आ रही है।
मुस्कान की एक बेटी पीहू भी
राधा मुस्कान की दूसरी बेटी है। उसकी बड़ी बेटी पीहू अपने नाना-नानी के साथ रहती है। बता दें की मुस्कान अपने पति सौरभ राजपूत की हत्या के जुर्म में 19 मार्च को बायफ्रेंड साहिल के साथ गिरफ्तार की गई थी। जब पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया, वह डेढ़ महीने की प्रेग्नेंट थी। अब सबसे बड़ा सवाल यही है कि यह बच्चा किसका है पति सौरभ का या बायफ्रेंड साहिल का। वहीं सौरभ के बड़े भाई राहुल ने कहा कि मुस्कान की बेटी का हम लोग डीएनए टेस्ट कराएंगे। अगर वह बच्ची सौरभ की है, तो उसको हम लोग अपनाएंगे। मंगलवार सुबह डाक्टर ने बताया कि बच्ची स्वस्थ है, मुस्कान सुबह से बच्ची को गोद में लिए बैठी है। उसे लगातार दुलार रही है। मुस्कान अब राधा के लिए जीना चाहती है।