धरने में गरजे निखिल राव

kabir Sharma
4 Min Read
WhatsApp Channel Join Now
WhatsApp Group Join Now

मेरठ। भारतीय किसान यूनियन किसान सभा का जिला अध्यक्ष चौधरी निखिल राव के नेतृत्व मे और राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज त्यागी की अध्यक्षता मे धरना प्रदर्शन किया गया, जिसमे सरधना क्षेत्र के किसानों मजदूरों की समस्याओं की बात की गई मामला ग्राम पंचायत केली में कम से कम किसानों की 500 बीघे जमीन जल भराव के कारण पानी की निकासी ना होने की वजह से बर्बाद हो रही है सलावा में खेल विश्वविद्यालय का निर्माण कार्य चल रहा है उसके पास से एक नाला निकलता है जिससे बरसात या राजवाहा का पानी खेतो मे ज़्यादा जल भराव हो जाने से वो नाले के द्वारा निकल जाता था जिससे खेतों मे कोई भी नुकसान नहीं होता था लेकिन खेल विश्वविद्यालय के निर्माण होने की वजह से वहां के निर्माण कर्मियों ने वो नाला बंद कर दिया है जिसकी शिकायत कई बार शासन प्रशासन के अधिकारियों को भी दी है लेकिन अभी तक किसी भी प्रकार की कोई भी सुनवाई नहीं की गई है
व ग्राम पंचायत टेहरकी में रोड के पास एक कूड़े का ढेर लगा हुआ है जिसमें बारिश के पानी भरने के कारण दुर्गंध और बीमारी फैल रही है इसकी शिकायत कई बार ग्रामवासियों ने ग्राम प्रधान, ग्राम सचिव, ग्राम विकास अधिकारी को की है लेकिन कोई भी सुनवाई नहीं की जा रही है !!* व कस्बा सरधना के मोहल्ला मंडी चमारन में ना तो बिजली के खंभे है और ना ही बिजली के केबिल है वही पर बॉस की लकड़ी पर गलत तरीके से केबिल खींच रखें हैं जिसमें कभी भी किसी भी तरह की दुर्घटना घट सकती है जिससे मोहल्ला वासियों की जान मान को हानि हो सकती है इस मामले को लेकर मोहल्ला निवासियों ने कई बार बिजली विभाग को शिकायत की है लेकिन अभी तक कोई भी सुनवाई नहीं की गई है !!* और ग्राम पंचायत मिलक में 11 हजार की बिजली की लाईन ग्रामवासियों के मकानों के ऊपर से होकर गुजर रही है और बिजली लाइन के तार जर्जर अवस्था में है और मकानों के ऊपर पूरी तरह झूल रहे हैं जिससे किसी भी वक्त कोई भी अप्रिय दुर्धटना घट सकती है लेकिन बिजली विभाग कोई भी ध्यान नहीं दे रहा है ग्रामवासियों ने कई बार बिजली विभाग में शिकायत की लेकिन अभी तक कोई भी सुनवाई नहीं हुई है इन सब मामलों को लेकर आज सरधना तहसील में किसानों की आवाज को मजबूती से उठाने का कार्य किया गया जिसमे sdm सरधना किसानो और मजदूरों के धरने में ना आने से आक्रोशित जिला अध्यक्ष चौधरी निखिल राव व राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज त्यागी व संगठन साथियों ने sdm की गाड़ी का घेराव कर दिया मामला बिगाड़ता देख sdm सरधना ने ज्ञापन लेकर सारी मांगे मानी और निष्पक्ष कारवाई करनी की बात की धरना प्रदर्शन में हमारे साथ अकरम कुरैशी, शहरोज़ मलिक, मुंफ़रीद, वसीम, सहदेव पाल, अमित चौधरी, जिनेन्द्र, रहीश खान, सुभाष, कुलदीप सैनी, ग़ुलशाद, अफजाल, हसन प्रधान अख्तर, बाबू सगीर हसन व अन्य संगठन साथी मोजूद रहे !!

WhatsApp Channel Join Now
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *