मेरठ। शहर में अब बिजली चोरों की खैर नहीं उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई व मुकदमें भी दर्ज किए जाएंगे। इसी क्रम में बिजली चोरों के खिलाफ पूरे डिस्कॉम में चलाए जा रहे छापा मारी अभियान के अंतर्गत शनिवार को शहर के गंगानगर इलाका, अमन बिहार कालोनी, लिसाड़ीगेट क्षेत्र और भूसा मंड़ी क्षेत्र में ताबड़तोड़ छापे मारे गए। छापे की कार्रवाई के दौरान कुल 33 मामले पकड़े गए। इनमें से 22 केस बिजली चोरी के और 11 मामले मीटर में छेड़छाड़ के पकड़े गए। जिस वक्त बिजली की बिजिलेंस व छापा मारने वाली टीम पहुंंची इलाके में हड़कंप मच गया। किसी ने उम्मीद नहीं की थी कि अचानक बिजली अफसर छापे मारने आ जाएंगे। गंगानगर पॉश इलाके में भी बिजली चोर हो सकते हैं, इस बात पर टीम ने भी हैरानी जतायी। यहां से टीम सीधे भोपाल बिहार पहुंचे। वहां कई मकानों की जांच की गई। बिजली की छापा मारने गई टीम को देखकर बिजली चोरी करने वालों ने तमाम तरह की बहाने बनाने शुरू कर दिए। जहां बिजली चोरी के केस पकड़ जा रहे थे, उनमें ज्यादातर मामलों में महिलाएं आगे आ रही थीं। वो कह रही थी कि सफाई दे रही थीं कि उनका परिवार तो बिजली के बारे में कुछ जानता ही नहीं। जैसे मीटर पहले लगा हुआ था। वैसे ही लगा हुआ है। उनके परिवार वालों ने तो इसको हाथ तक नहीं लगाया, जबकि वहां की स्थिति बता रही थी कि बिजली चोरी की गयी है। इसके अलावा लिसाड़ीगेट क्षेत्र और भूसा मंड़ी इलाकों में किसी प्रकार के प्रतिकार का सामना नहीं करना पड़ा। जब मकान की कुंडी खड़खड़ाई तो गेट खोल दिया गया। सीई मुनीश चौपड़ा ने बताया कि डिस्कॉम का बिजली चोरों तथा मीटर से छेड़खानी करने वालों के खिलाफ अभियान निरंतर चलाया जाएगा। बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज करायी जा रही है।