
बीएलओ के साथ वोट तलाश रहे हैं अमित अग्रवाल, बाेले जो प्रपत्र नहीं भर पा रहे हैं वो उनसे मिलें, वोटर लिस्ट लेकर जा रहे घर-घर

मेरठ। कैँट विधायक अमित अग्रवाल जिस शिद्दत के साथ एसआईआर अभियान के दौरान विधानसभा क्षेत्र में एक-एक मतदाता की वोट की जांच करा रहे हैं और जो अपने प्रपत्र नहीं भर पा रहे हैं उनके प्रपत्र भी भर रहे हैं शायद ही पूरे देश मे कोई दूसरा नेता ऐसा कर रहा है। अमित अग्रवाल के रहते हुए कैंट विधानसभा के मतदाता अब पूरी तरह से बेफ्रिक नजर आते हैं। उनका कहना है कि कैंट विधायक अमित अग्रवाल हैं ना इसलिए कोई टेंशन नहीं हैं। एसआईआर का जो कार्य हम नहीं कर पाएंगे वो कैंट विधायक करा देंगे।
बीएलओ को भी राहत
कैंट विधायक इस अभियान के दौरान सबसे जयादा मददगार बीएलओ के लिए साबित हो रहे हैं।द एसआईआर अभियान के तहत कैंट विधायक अमित अग्रवाल विधानसभा क्षेत्र के तमाम बूथों पर पहुंचकर बीएलओ के साथ मतदाता सूची में वोटों को तलाश रहे हैं। वह घर-घर भी पहुंच रहे हैं। मतदाताओं से पूछ रहे हैं कि उनकी वोट मतदाता सूची में पहले थी या नहीं। इसके अलावा एसआईआर अभियान में जो मतदाता प्रपत्र नहीं भर पा रहे हैं उनके प्रपत्र भरने का काम भी कैंट विधायक खुद ही कर रहे हैं। गुरूवार को उन्होंने इस अभियान के तहत विधानसभा क्षेत्र के के बूथ नंबर 376, 379, २60, 261, 274, 278, 279, 280, 281, 291, 292, 376, 379 तक सभी बूथों पर बीएलओ, बी एल ए एवं मतदाताओं से मिलकर वोट ढूंढवाने में एवं फॉर्म भरवाने में कर मदद की। इस दौरान तमाम ऐसे भी लोग मिले जिनके नाम तो मतदाता सूची में थे लेकिन उन्हें तलाश करने पर उनके नाम नहीं मिल रहे थे।