पारा पांच डिग्री से नीचे पहुंचा, पड़ रही है कड़ाके की सर्दी, अभी राहत की उम्मीद ना रखें, शीत लहर का जबरदस्त प्रकोप
नई दिल्ली। उत्तर भारत कड़ाके की ठंड़ में कांप रहा है। राजस्थान के फतेहपुर में सबसे कम 1.6 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया, जबकि पंजाब और हरियाणा के कई इलाकों में तापमान 4-5 डिग्री के आसपास रहा। फतेहपुर देश का सबसे सर्द इलाका रहा।दिल्ली में भी सुबह के समय घना कोहरा छाया रहा, जिससे विजिबिलिटी जीरो हो गयी। अभी ठंड़ का प्रकोप जारी रहेगा। इसलिए खुद ही बचाव का इंतजाम करें।
कई राज्यों में शीतल लहर का प्रकोप
पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, दिल्ली और बिहार समेत कई राज्यों में शीतलहर का प्रकोप जारी है, जिससे न्यूनतम तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है। रतीय मौसम विभाग (IMD) ने चेतावनी जारी की है कि 28 से 30 दिसंबर ठंड़ से किसी भी प्रकार की रियायत की उम्मीद ना रखें। इससाल सर्दी पूरा प्रकोप दिखाने जा रही है। कोल्ड डे की स्थिति बनी हुई है। कमोवेश यही स्थिति बिहार व राजस्थान समेत उत्तर भारत के सभी राज्यों में है।
पहाड़ी इलाकों में भारी बर्फबारी
पहाड़ी इलाकों में भारी बर्फबारी हो रही है। हालांकि पर्यटक हिमाचल व कश्मीर मे बर्फबारी का लुफ्त उठा रहे हैं। हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में ताजा बर्फबारी से मैदानी इलाकों में ठंड़ का प्रकोप बढ़ा है। यह बर्फबारी अभी जारी रह सकती है। यदि अधिक बर्फबारी हुई तो पहाड़ी इलाके के कई रास्ते बंद हो जाएंगे। उसमें पर्यटकों के फंसे रहने की आशंका है।
अलाव चाय काफी व गरम कपड़ों का सहारा
सर्दी के इस मोसम में अलाव, चाय काफी व गरम कपड़ों का लोगों का सहारा है। घर हो या बाहर लोग चाय व काफी से सर्दी से निपटने की नाकाम कोशिश में हैं, लेकिन कुछ देर के लिए राहत जरूर मिल रही है।लेकिन ये सर्दी दिल के मरीजों, बच्चों व बुर्जुगों तथा पशु पक्षियों के लिए खतरनाक है।