सोचा ना था कि सतपाल मलिक की मौत के बाद भी खटास बनी रहेगी, जिनकी थी उम्मीद उन्होंने बना ली दूरी
नई दिल्ली। सतपाल मलिक की अंतिम यात्रा के मौके पर जिनकी उम्मीद की जा रही थी, वो तो नहीं पहुंचे, लेकिन कांग्रेस सांसद राहुल गांधी समेत कांग्रेस के कई बड़े नेता इस मौके पर नजर आए। इनके अलावा सपा व तमाम विपक्षी दलों के नेता भाजपा के इस बड़े जाट नेता अंतिम संस्कार में नजर आए। उनके अलावा राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गललौत के अलााव भाकियू के नरेश टिकैत सतपाल मलिक के अंतिक संस्कार में नजर आए। लेकिन जिस पार्टी से नाता रहा अंतिम वक्त पर उस पार्टी का कोइअ्र ीाी बड़ा नेता नजर नहीं आया। रालोद के जयंत चौधरी को जरूर सरकार के किसी बड़े चेहरे का अपवाद माना जा सकता है। उम्मीद की जा रही थी कि अंतिम संस्कार के मौके पर जरूर भाजपा के बड़े चेहरे नजर आएंगे, लेकिन ऐसा लगता है कि सतपाल मलिक के द्वारा चिर निद्रा से पहले किए गए खुलासों के चलते जो खटास पैदा हुई थी वो खटास उनकी मौत के बाद भी खत्म नहीं हुई। करीबियों का कहना है कि उसी खटास के चलते तमाम जांच ऐजेन्सियों को उनके पीछे लगा दिय गया। इस दौरान सतपाल मलिक को गंभीर बीमारी ने घेर लिया, जिसके चलते उनका निधन हो गया। हालांकि जो पहुंचे उन्होंने पूरे सम्मान से उनकी अंतिम यात्रा निकाली।