भाटी की हाउस टैक्स को ना

kabir Sharma
2 Min Read
WhatsApp Channel Join Now

हाउस टैक्स में भारी वृद्धि, बरसात में खराब हुई स्ट्रीट लाइट, जर्जर सड़के व आम जन के मुद्दों पर ना

मेरठ। सरधना में नगर पालिका व नगर पंचायत में हाउस टैक्स में भारी वृद्धि, बरसात में खराब हुई स्ट्रीट लाइट, जर्जर सड़के व आम जन के मुद्दों व सरधना तहसील में पटवारी की कमी को लेकर ज़िला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गौरव भाटी के नेतृत्व में ज़िला कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने एसडीएम सरधना को राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिया। ज़िला अध्यक्ष गौरव भाटी ने कहा कि इस वृद्धि से आम जनता पर बोझ पड़ेगा वहीं बरसात के कारण बहुत सारी क्षेत्र की स्ट्रीट लाइट व सडके खराब हो चुकी हैं जिसके कारण सरधना क्षेत्र की जनता को बहुत ही मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है इनकी जल्द से जल्द या तो मरम्मत की जाए या फिर बदली जाए और 117 गांव होने के बावजूद 17 पटवारी ही काम कर रहे जिस वजह से जनता, किसान और मज़दूरो का शोषण होता आ रहा है अगर जल्द ही हमारे द्वारा दी गई समस्याओं का समाधान नहीं होता है तो हम फिर एक बड़े आंदोलन की तैयारी करेंगे वहीं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता शबी खान के साथ आए आमजन व कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की समस्या को भी गौरव भाटी ने एसडीएम को अवगत कराया एसडीएम ने सभी समस्याओं का जल्द ही समाधान करवाने के लिए कहा इस मौके पर चौधरी राहुल जड़ोदिया, सैय्यद रेहानुद्दीन, योगी जाटव, राकेश कुशवाह, सपना सोम, सुनीता मंडल, एड. जितेंद्र पांचाल, अमित शर्मा, सत्तार चौहान, एड. मोंटू खान, अरुण कौशिक, फैसल मंसूरी, पीटर हैरिसन, अवनीश पवार, सोशल मीडिया के ज़िलाध्यक्ष रमणकांत शर्मा, अज़हर खान, मुरसलीन चौहान, सत्य प्रकाश शर्मा, एड. शबाना मलिक, नितिन फोगाट, विनोद कटारिया, शम्मी चौहान, इसरार अहमद, अरशद खान, राजा ठाकुर, शाहिद कुरैशी, इज़हार खान, अरविंद तालियान, अबरार अली, बबलू सैफी, सलीम मिस्त्री, धर्मपाल हुड्डा, शाहनवाज खान, अनीस खान आदि बड़ी तादात में कार्यकर्ता और क्षेत्रवासी मौजूद रहे ।

WhatsApp Channel Join Now
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *