दीपावाली गिफ्ट के बजाए पब्लिक को झटका, अब इलेक्ट्रिक स्कटर पर भी लगा रोड टैक्स
बंसल मोटर्स के मालिक अंकुर बंसल ग्राहक को इलैक्ट्रिक स्कूटर की चाबी सौंपते हुए
New Delhi/ नोएडा। UP सरकार के दीपावली गिफ्ट का इंतजार कर रही यूपी की पब्लिक को गिफ्ट के बजाए झटका दिया है। दरअसल इलैक्ट्रिक वाहनों पर जो शत प्रतिशत छूट अब तक दी जा रही थी, उसको यूपी सरकार ने खत्म करने का निर्णय लिया है। 13 अक्तूबर के बाद जो भी इलैक्ट्रिक स्कूटर खरीदेगा उसको रोड टैक्स देना होगा। इसलिए बेहतर यही है कि जो लोग दीपावली पर इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का प्लान बना रहे हैं वो 13 अक्तूबर से पहले ही इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीद लें। उसके बाद खरीदने पर आरटीओ का रोड टैक्स देना होगा।
इसके अलावा सभी इलैक्ट्रिक स्कूटर शोरूम संचालकों को पत्र भेजकर कहा गया है कि इलैक्ट्रिक स्कूटरों जो अब तक बेचे जा चुके हैं इनकी लिखा पढ़ी पूरी कर ली जाए। अन्यथा इसके लिए शोरूम संचालक जिम्मेदार होंगे। पीएल शर्मा रोड स्थित बंसल मोटर्स के मालिक अंकुर बंसल ने बताया कि सरकार की ओर से इलैक्ट्रिक स्कूटरों पर जो छूट आरटीओ के रोड टैक्स में दी जा रही थी वह अब पूरी तरह से 13 अक्तूबर को समाप्त हो जाएगी। इस तिथि के बाद इलैक्ट्रिक स्कूटरों पर नियमानुसार रोड टैक्स देना होगा।