अब घर बैठे जमा कीजिए बिल, चार ऐजेंसियों को बिजली के बिल जमा करने का ठेका
मेरठ। बिजली के बिलों को जमा करने के लिए अब गर्मी, सर्दी और बारिश के मौसम में बिजलीघर पर लाइन में लगने से मुक्ति मिल गयी है। पीवीवीएनल ने चार ऐजेंसियोें का बिजली के बिल क्लेक्ट करने का ठेका दे दिया हैं। इनके अलावा भी आन लाइन के कई माध्यमों से बिल जमा करने की सुविधा दी गयी है। पीवीवीएनएल एमडी ईशा दुहान ने बताया कि उपभोक्ताओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए, अब घर बैठे बिल को अधिक सरल और सुलभ बना दिया है। विभिन्न माध्यमों से बिल भुगतान की सुविधा दी जा रही है, जिसमे उन्हें बिजलीघर या कार्यालय आने की जरूरत नहीं पड़ेगी। एमडी ने उन माध्यमों की भी जानकारी दी जिनसे घर बैठे बिजली के बिल जमा किए जा सकते हैं। उन्होंने बताया कि आॅनलाईन विल जमा कराने के लिये यूपीपीसीएल की वेबसाईट पर जाकर क्लिक करना होगा, विकल्प आने पर आॅनलाईन बिजली बिल का भुगतान किया जा सकता है। इसके अलावा विभाग की वेबसाइट के अतिरिक्त, पेमेंट ऐपों से भी घर बैठे-बैठे बिल जमा किए जा सकते हैं। उन्होंने बताया कि स्वयं सहायता समूह से भी बिजली का बिल जमा कर सकते हैं। स्वयं सहायता समूह की जो बहनें इस काम को कर रही हैं, उन्हें कमीशन दिया जाता है, जो उन्हें रोजगार का साधन मुहैय्या कराता है। साथ ही घर बैठे-बैठे बिल जमा करने की सुविधा मिल रही है। इनके अलावा उपभोक्ता राशन विक्रेता के जरिए भी बिल जमा कर सकते हैं। ई-पोश मशीन के जरिये भी बिलों को जमा किया जा सकता है। तमाम राशन डीलर सरकार की योजना से जुड़कर बहुउद्देशीय कार्य करते हुए ई-पोश मशीन से बिल जमा करा रहे हैं। कारपोरेटिव सोसायटी के माध्यम से बिल जमा जमा कराए जा सकते हैं।मीटर रीडर के माध्यम से बिजली बिल जमा करने की सुविधा। मीटर रीडर जोकि प्रतिमाह रीडिंग लेने एवं बिल बनाने घर आता है, के माध्यम से भी तत्काल बिल का भुगतान कर, रसीद प्राप्त की जा सकती है। जनसुविधा केंद्र के जरिए भी यह सुविधा दी गई है। जिन ऐजेंसियों को यह सुविधा दी गयी है उनमें मैसर्स टेक्नोलॉजी, मैसर्स सहज रिटेल लि. मैसर्स बी.एल.एस. इन्टरनेशनल सर्विसेस व मैसर्स सरल ई-कोमर्स एजेन्सी को बिल जमा करने का ठेका दिया गया है। उन्होंने जोर देकर कहा कि भुगतान करते समय रसीद अवश्य लें।