डेढ लाख का इनामी दबोचा

kabir Sharma
4 Min Read
WhatsApp Channel Join Now

मेरठ STF की बड़ी कार्रवाई, अरसे से फरार चल रहे शातिर रवि दौराला को मु.नगर के थाना नई मंड़ी इलाके से धरदबोचा

मेरठ। सायंकाल एसटीएफ फील्ड यूनिट मेरठ और मुज्जफर नगर पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में मुठभेड़ के दौरान घायल अवस्था में रवि दौरला को थाना नई मंडी चौकी बागोवाली एरिया से गिरफ्तार किया। इसके कब्जे से 32 बोर की एक पिस्टल, 7 कारतूस व एक बाईक भी मिली है। रवि पुत्र सुरेश नि. भगवानपुरी दौराला मेरठ। यह अपराधी कुख्यात अपराधी लारेन्स बिश्नोई के शूटर सन्नी काकरान का शार्प शूटर है। सन्नी काकरान के कहने पर इसके द्वारा 31 मई 2023 को कस्बा लावड़ मेरठ में कपड़ा व्यापारी स्वदेश विकल से 5 लाख रूपये की रंगदारी मांगी गयी थी। रंगदारी न देने पर उसकी दुकान पर जाकर जान में मारने की नीयत से फायरिंग की गयी थी जिसमें व्यापारी स्वदेश विकल का लड़का अरुण गंभीर रूप से घायल हो गया था. जिसके सम्बन्ध में थाना इंचौली जनपद मेरठ पर मु० 105/2023 धारा 356/207/500/507/120बी भादति आर्म्स एक्ट पंजीकृत हुआ था तथा इस मुकदमे की इस पर 50 हजार रुपये का ईनाम घोषित हुआ था।जिसको एसटीएफ ने गिरफ्तार किया था । इस अपराधी द्वारा वर्ष 2015 में लूट के अपराधी अरविन्द पुत्र रामबीर निवासी दौराला जनपद मेरठ जो जेल में निरुद्ध था को पुलिस कस्टडी से फरार करने में मदद की गयी थी, जिसके सम्बंध मे थाना सिविल मेरठ पर अ०सं० 25/15 धारा 353/224/224/216 भादवि पंजीकृत हुआ था।
26 फरवरी 2025 को उक्त अपराधी ने अपने साथी अरविन्द व सन्नी के साथ मिलकर थाना केशवपुरम दिल्ली क्षेत्रान्तर्गत एक व्यक्ति को गोली मारकर उससे 4 लाख 50 हजार रुपये लूट की घटना को अन्जाम दिया था, जिसके सम्बन्ध में थाना केशवपुरम दिल्ली पर मु०अ०सं० 125/25 धारा 1091)/(5) बीएनएस व 27 आर्म्स एक्ट पंजीकृत हुआ है. जिसने इसकी गिर० पर 25 हजार रूपये का पुरुस्कार घोषित चल रहा है। 18 अप्रैल 2025 को इसने ने अपने साथी अरविन्द के साथ मिलकर नई मण्डी जनपद मु.नगर क्षेत्रान्तर्गत 11 लाख रूपये की लूट की घटना को अन्जाम दिया गया था, जिसके सम्बन्ध में थाना नई मण्डी पर मु. 199/25 पारा 309(4) बीएनएस पंजीकृत हुआ था। इस मुकदमे मे १ लाख का ईनाम चल रहा है! रवि कुमार ने कुख्यात अपराधी सन्नी काकरान के कहने पर सिविल लाइन मेरठ एवं खतौली जनपद मुनगर क्षेत्र में लूट एवं रंगदारी आदि की विभिन्न घटनाओं को अन्जाम दिया गया है। कंकरखेड़ा मेरठ से मार्च में बुलेट लूटी गई थी जिसके संबंध में मु अ स 203/2025 u/s 309(4) BNS PS Kankar khera पंजीकृत है
रवि का आपराधिक इतिहास-

1- अ.सं. 17/15 धारा
147/148/149/224/ 225/307/395/412/332/353/34 भदवि थाना
सि0लाइन मेरठ

2- अ.सं. 20/15 धारा
353/224/224/216 भादवि थाना सिविल लाइन, मेरठ

3- अ.सं. 393/16
नई मण्डी मु0नगर

- Advertisement -

4- अ.सं 740/17 धारा 392/412 भादवि थाना खतोली, मु0नगर

5- अ.सं. 855/17 धारा
25 आर्म्स एक्ट थाना खतौली, मु.नगर

6- अ.सं. 856/17 धारा
41/102 द०प्र०स० खतौली मु.नगर

7-अ.सं. 376/17 धारा
392 भादवि खतौली
मु०नगर

8-अ.सं.175/18 धारा
उ०प० गिरोहबन्द अधि०
खतौली मु०नगर

- Advertisement -

9- अ.सं. 326/18 धारा
406/420/504/506 भादवि नई मण्डी
मु०नगर

10-अ.सं.788/19धारा
386 भादवि खतोली
मु०नगर

11-अ.सं.801/19 धारा
307/414 भादवि खतौली
मु०नगर

- Advertisement -

12-अ.सं.802/19 धारा
3/25 आर्म्स एक्ट,
खतौली मु०नगर

13-अ.सं. 220/20 धारा
उ०प्र० गिरोहबन्द अधि०,
खतौली मु.नगर

14-अ.सं. 65/21धारा
411/414 भादवि
नई मण्डी मु०नगर
15-अ.सं.70/21 धारा
3/25/27 आर्म्स एक्ट,
नई मन्डी, मु०नगर

16-अ.सं. 392/21धारा
उ०प्र० गिरोहबन्द अधि०
नई मण्डी, मु०नगर

17-अ.सं. 105/23 धारा
386,307,506,507, 120बी भादवि व 3/25/5/27 आर्म्स एक्ट
इंचौली, मेरठ

18-अ.सं. 106/23 धारा
307 भादवि इंचौली, मेरठ

19-अ.सं.208/23 धारा
307/414/420 भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट,इंचौली मेरठ

20-अ.सं. 125/25 धारा
109 (1)/3(5) बीएनएस व 27 आर्म्स एक्ट केशवपुरम दिल्ली

21-अ.स.199/25 धारा
309(4) बीएनएस
नई मण्डी, मु०नगर

WhatsApp Channel Join Now
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *