




पूछताछ में कई चौकाने वाले खुलासे संभव, अंडरवर्ल्ड डान से कनेक्शन या कुछ और, कौन था रेव पार्टी का आर्गेनाइजर
नई दिल्ली/मुंबई। फिल्म इंडस्ट्रीज की तमाम एक्ट्रेस के साथ रातें रंगीन करने का दम भरने वाले ओरी का नाम 257 करोड़ के ड्रग कांड से जुड़ा है। इसको लेकर पूरी इंडस्ट्रीज खासकर उन एक्ट्रेस में जिनका नाम ओरी से गाहे बगाहे जुड़ता रहा है। जांच का दायरा काफी बड़ा है और सभी एक्ट्रेस इसको लेकर परेशान है। यही कि अब उनका क्या होगा। ये केस सिर्फ ओरी का नहीं, बल्कि पूरे इंडस्ट्री के ‘डार्क साइड’ को एक्सपोज कर सकता है। ANC चीफ: “रैकेट विदेश तक फैला, कोई भी बच नहीं सकता।” फिलहाल कोई गिरफ्तारी नहीं, लेकिन जांच तेज।
एंटी नारकोटिक सेल ने भेजा ओरी काे समन
सोशल मीडिया की चमक-दमक वाली दुनिया के ‘सुपरस्टार’ ओरहान अवत्रामणि, जिन्हें सब ‘ओरी’ कहते हैं, अब एक बड़े ड्रग्स कांड के चक्रव्यूह में फंस गए हैं। मुंबई पुलिस की एंटी-नारकोटिक्स सेल (ANC) ने उन्हें 252 करोड़ रुपये के ड्रग तस्करी मामले में समन जारी किया है। आज सुबह 10 बजे घाटकोपर यूनिट में पेश होने का आदेश था, लेकिन ओरी ने वकील के जरिए समय मांगा है। क्या है ये सनसनीखेज मामला? आइए, पूरी स्टोरी जानते हैं – बिना किसी किनारे के!
ये केस 2022 से चल रहा है
ये केस 2022 से चल रहा है, लेकिन मार्च 2024 में मुंबई पुलिस ने सांगली के एक फार्म पर 126 किलो मेफेड्रोन (MD – एक खतरनाक सिंथेटिक ड्रग) बरामद किया, जिसकी कीमत 252 करोड़ बताई गई। जांच में खुलासा हुआ कि ये अंतरराष्ट्रीय रैकेट दाऊद इब्राहिम के गैंग से जुड़ा है। दुबई से प्रत्यर्पित आरोपी ताहेर डोला और सलीम शेख (मुख्य कोऑर्डिनेटर) की पूछताछ से बम फूटा। सलीम ने दावा किया कि वो मुंबई, गोवा और दुबई में हाई-प्रोफाइल ‘रेव पार्टियां’ आयोजित करता था, जहां MD ड्रग्स की होली खेली जाती थी। इन पार्टियों में बॉलीवुड स्टार्स, इन्फ्लुएंसर्स और यहां तक कि दाऊद की बहन हसीना पारकर के बेटे अलीशा पारकर का नाम भी लिया गया। सलीम ने ओरी को इन पार्टियों का ‘रेगुलर गेस्ट’ बताया, जो ड्रग नेटवर्क से कनेक्टेड लगता है।
ओरी का कनेक्शन?
- सलीम के बयान में ओरी का नाम ‘ड्रग पेडलर’ के तौर पर नहीं, बल्कि पार्टियों के ‘की-पर्सन’ के रूप में आया।
- अन्य नाम: श्रद्धा कपूर, सिद्धार्थ कपूर, नोरा फतेही, अब्बास-मस्तान, पूर्व विधायक जीशान सिद्दीकी और रैपर लोका। लेकिन अभी सिर्फ ओरी को समन!
- पुलिस का कहना: “बयानों को साबित करने के लिए इलेक्ट्रॉनिक सबूत चाहिए। ओरी की पूछताछ से सच्चाई सामने आएगी।”
ओरी ने मांगा टाइम, पुलिस सोच रही
19 नवंबर को समन जारी हुआ। आज पेश न होने पर ओरी के वकील ने चिट्ठी भेजी – “क्लाइंट शहर से बाहर हैं, 25 नवंबर के बाद पेश होंगे।” ANC ने रिक्वेस्ट पर विचार किया है, लेकिन दूसरा समन कब? सस्पेंस बरकरार। ओरी, जो जाह्नवी कपूर, अनन्या पांडे जैसे स्टार्स के ‘बेस्ट फ्रेंड’ हैं, अपनी वेब सीरीज Bad Boys of Bollywood में ड्रग कल्चर का जिक्र कर चुके हैं। अब वो कनेक्शन जांच के केंद्र में!
ओरी कौन? चमक के पीछे अंधेरा?
ओरी – असल नाम ओरहान अवत्रामणि – बिना किसी ‘जॉब’ के मिलियन फॉलोअर्स वाले इन्फ्लुएंसर। पापा सूरज अवत्रामणि रियल एस्टेट और हॉस्पिटैलिटी के बिजनेसमैन। लेकिन ओरी की जिंदगी पार्टियों, सेल्फी और मिस्ट्री से भरी। मार्च 2025 में वैष्णो देवी के पास शराब पीने के केस में भी फंसे थे। अब ये ड्रग कांड – क्या ओरी की ‘फन वर्ल्ड’ का काला चेहरा उजागर हो रहा है?