

Our Falut ओटी पर रिलीज होते ही हिट, दो सोतेले युवाओं की कहानी बेहद आयी पंसद, करीब आने के बाद दोनों होते हैं जुदा
नई दिल्ली। ओपी पर गुरूवार को रिलीज हुई Our Falut ऐसे युवक युवती की कहानी है जो रिश्ते में भाई बहन होते हैं, उसके बाद भी दोनों इंटीमेट हो जाते हैं और नाटकीय मोड़ के बाद उन्हें अहसास होता है कि भले ही सोते ही सही लेकिन हैं तो भाई बहन फिर वो दूरी बना लेते हैं। यह फिल्म रोमांस, ड्रामा और सस्पेंस से भरी हुई है। यह एक ट्रिलॉजी है जिसके दो पार्ट्स को काफी पसंद किया गया था। इसी तरह की मूवी का वेट ओटी पर किया जा रहा था, लेकिन इसी मूवी का एक ओर पार्ट गुरूवार को जब रिलीज हुआ तो उसको हाथों हाथ लिया गया। मूवी सुपरहिट हो गई। इसको काफी लाइक किया जा रहा है।
फिल्म के किरदारों के बारे में
फिल्म में मुख्य किरदार नोआ (Noah) और निक (Nick) की कहानी आगे बढ़ती है, जो स्टेप-सिबलिंग्स हैं। उनकी ब्रेकअप के बाद जेना और लायन की शादी में दोनों की फिर से मुलाकात होती है। नोआ अपनी करियर पर फोकस कर रही है, जबकि निक अपने दादाजी के बिजनेस एम्पायर का वारिस बन चुका है। लेकिन निक को नोआ को माफ करना मुश्किल हो रहा है। फिल्म प्यार, माफी, परिवार के राज और चुनौतियों पर केंद्रित है। क्या वे अपने पास्ट को पार कर पाएंगे, या प्यार काफी नहीं होगा? यह एक इंटेंस रोमांस है, जिसमें ड्रामा, सस्पेंस और इमोशनल मोमेंट्स भरे हैं।
बैकग्राउंड और खास बातें
- यह ट्रायलॉजी वाटपैड पर शुरू हुई थी और अब न्यूयॉर्क टाइम्स बेस्टसेलर बुक्स सीरीज है।
- पहली फिल्म माय फॉल्ट (Culpa Mía) 2023 में आई, जो प्राइम वीडियो की सबसे सफल इंटरनेशनल ओरिजिनल मूवी बनी।
- दूसरी योर फॉल्ट (Culpa Tuya) 2024 में रिलीज़ हुई, जो 190+ देशों में टॉप 10 में रही।
- डायरेक्टर ने कहा है कि यह “तीनों में से सबसे अच्छी” फिल्म है, क्योंकि इसमें कहानी का क्लाइमेक्स है।
- टीजर ट्रेलर को रिलीज़ के एक हफ्ते में 163 मिलियन व्यूज मिले – यह एक रिकॉर्ड है!
- शूटिंग “योर फॉल्ट” के साथ ही हुई थी, जिससे कॉस्ट बचाई गई।