पीएम मोदी का स्वदेशी संदेश जन-जन तक पहुंचाएगी जिला भाजपा
मेरठ। पीएम मोदी के स्वदेशी के संदेश को जिला भाजपा जन-जन तक पहुंचाएगी। इसको लेकर 25 सितंबर से शुरू हुए आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान का समापन 25 दिसंबर को होगा। इस दौरान जिला संगठन स्वदेशी का संदेश, हस्ताक्षर अभियान, सेमिनार, महिला-युवा सम्मेलन, स्वदेशी मेले और रथ यात्राएं आयोजित किया जा रहा है। यह जानकारी राज्यमंत्री दिनेश खटीक ने एक प्रेस वार्ता में मीडिया को दी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वदेशी अभियान को आगे बढ़ाने के लिए भाजपा कार्यकर्ता दुकानों के साथ ही घर-घर स्वदेशी का बैनर लगवाएंगे। प्रेस वार्ता में भाजपा जिलाध्यक्ष शिवकुमार राणा ने कहा कि स्वदेशी का अर्थ केवल वस्तुओं का उपयोग नहीं है, बल्कि यह हमारी भाषा, संस्कृति, पहनावे और रीति-रिवाजों से भी जुड़ा है।
जिला पंचायत अध्यक्ष गौरव चौधरी ने कहा कि आत्मनिर्भर का मतलब है कि हम अपने देश में बनी चीजें खरीदें और निर्यात बढ़ाएं।
पीएम मोदी भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए स्वदेशी को आंदोलन के रूप में आगे बढ़ा रहे हैं। आजादी का आंदोलन भी केवल स्वतंत्रता के लिए नहीं था, उसमें स्वदेशी और आत्मसम्मान की खुशबू थी। आज हमें हर त्यौहार, हर खरीदारी में स्वदेशी को प्राथमिकता देनी होगी।