
शहर भर में अनेक कार्यक्रम, मेडिकल में रक्तदान शिविर में भारी संख्या में पहुंचे भाजपाई
मेरठ। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिन पर बुधवार को शहर में अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इनको लेकर भाजपाइयों में जबरदस्त उत्साह है। एलएलआरएम मेडिकल में इस मौके पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। ऋषभ एकाडेमी के सचिव डा. संजय जैन ने पीएम मोदी काे विश्व के सबसे बड़े नेता की संज्ञा दी। उन्होंने कहा कि विश्व की राजनीति और फैसले अब पीएम मोदी के बगैर संभव नहीं। उन्होंने भी पीएम को बंधाई संदेश भेजा है। वहीं दूसरी ओर पूरे महानगर में अलग-अलग कार्यक्रमों की मार्फत पीएम मोदी का जन्म दिन मनाया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर भाजयुमो द्वारा मेडिकल कॉलेज में आयोजित रक्तदान शिविर में भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष सतेंद्र सिसौदिया, कैंट विधायक अमित अग्रवाल, महानगर अध्यक्ष विवेक रस्तौगी, सांसद अरुण गोविल, डीएम डॉ वीके सिंह, सीएमओ डॉ अशोक कटारिया, कमलदत्त शर्मा, अंकुर गोयल खंदक आदि पहुंचे। कैंट विधायक अमित अग्रवाल ने कहा कि पीएम मोदी हम सभी के प्रेरणा श्रोत हैं। भाजपा के तमाम नेताओं ने अपने अपने तरीके से पीएम मोदी को बंधाई संदेश भेजे हैं। सभी ने पीएम मोदी को दुनिया का सबसे शानदार व शक्तिशाली नेता बताया है। उन्हें भारत देश का गौरव बताया।
सदर से भी संदेश
पीएम मोदी को जन्म दिन की बधाई देने वालों में सदर के भाजपाई सबसे आगे रहे। इनमें बिल्डर जय प्रकाश अग्रवाल, अमन अग्रवाल, अमन गुप्ता, वेस्ट एंड रोड मंदिर मार्ग स्थित ऋषभ एकाडेमी के सचिव डा. संजय जैन, भाजपा नेता संदीप अल्फा व गुडडू अल्फा, अनिल जैन, अंकित मनु, अजय जैन, नितिन बालाजी, भाजपा की पंजाबी नेत्री बीना वाधवा, कैंट बोर्ड के पूर्व उपाध्यक्ष सुनील वाधवा, विशाल कन्नौजिया, विपिन सोढी सुनील अरोरा समेत सैकड़ों लोग शामिल हैं।
इन्होंने भी बधाई
पीएम मोदी काे जन्म दिन की बधाई देने वालों में सांसद अरुण गोविल, राज्यसभा सदस्य डा. लक्ष्मीकांत वाजपेयी, विधायक अमित अग्रवाल, एलएलसी धमेंन्द्र भारद्वाज, महानगर भाजपाध्यक्ष विवेक रस्तौगी, महानगर भाजपा के पूर्व अध्यक्ष मुकेश सिंहल, भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक विनित अग्रवाल शारदा, अजय गुप्ता नटराज, अंकुर गोयल खंदक, ललित अमूल, अश्वनी बेरीपुरा व संगठन के महानगर प्रवक्ता अमित शर्मा, अंकित चौधरी, अमन गुप्ता, करुणेश नंदन गर्ग समेत मेरठ के सभी भाजपाई शामिल हें।