संत राजिन्दर महाराज का प्रकाश पर्व

kabir Sharma
4 Min Read
WhatsApp Channel Join Now
WhatsApp Group Join Now

मेरठ कैंट शाखा में मनाया, बड़ी संख्या में शामिल हुए श्रद्धालुजन, विशाल लंगर का किया आयोजन

मेरठ। सावन कृपाल रूहानी मिशन की मेरठ कैन्ट शाखा ने संत दर्शन और संत राजिन्दर सिंह जी महाराज का प्रकाश पर्व सावन कृपाल रूहानी मिशन की मेरठ कैन्ट शाखा की ओर से वेस्ट एंड रोड़ पर काली पलटन मंदिर मार्ग के नजदीक स्थित सावन आश्रम में मनाया गया, जिसमें काफी बढ़ी संख्या में भाई-बहनों में बढ़-चढ़कर भाग लिया। सबसे पहले सत्संग का आयोजन हुआ और उसके बाद रूहानी कवाली का आयोजन हुआ फिर उसके पश्चात गुरु का लंगर हुआ। रूहानी कव्वाली से सभी के चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी। (ऐसा क्या काम किया हमने तेरा जो मेरा हाथ तुमने थाम लिया ) की लाइन ने प्रकाश पर्व को और चार चाँद लगा दिया । जिसमें सावन कृपाल रूहानी मिशन के वर्तमान अध्यक्ष संत राजिन्दर सिंह जी महाराज का विडियो सत्संग प्रसारित किया गया। अपने सत्संग में उन्होंने कहा कि, दयाल पुरुष दर्शन सिंह जी महाराज ने विभिन्न धर्मों, भाशाओं और आस्थाओं से संबंध रखने वाले लोगों को इकट्ठा कर यह समझाया कि हम सब पिता-परमेश्वर के एक बड़े परिवार के सदस्य होने के नाते आपस में भाई-बहन हैं।

ध्यान अभ्यास कराया

अंत में उपस्थित सभी लोगों को ध्यान-अभ्यास पर बिठाया गया और उसके पश्चात सभी भाई-बहनों को लंगर प्रसाद का भी वितरण हुआ । मीडिया प्रभारी अनमोल आनंद ने बताया कि संत राजिन्दर सिंह जी महाराज के सान्निध्य में कार्यरत सावन कृपाल रूहानी मिशन द्वारा समय-समय पर रक्तदान शिविर, मुफ्त मोतियाबिन्द आॅपरेशन शिविर और मुफ्त स्वास्थ्य जाँंच शिविरों का भी आयोजन किया जाता है तथा शारीरिक रूप से विकलांग भाई-बहनों को व्हील चेयर, ट्राई साईकिल और बैसाखियाँ आदि उपकरण भी मुफ्त में वितरित किए जाते हैं। इसके अलावा गरीब व बेसहारा बच्चों को आत्म-निर्भर बनाने के लिए संत राजिन्दर सिंह वोकेशनल टें्रनिंग सेंटर्स में अनेक प्रकार के कोर्स फ्री में कराए जाते हैं तथा सीनियर्स सिटीजन के लिए भी समय-समय पर अनेक प्रकार के कार्यक्रम चलाए जाते हैं। इसके साथ-साथ मिशन की पूरे भारतवर्श में फैली अनेक शाखाओं में ऐलोपैथिक, होम्योपैथिक और आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी भी खोली गईं हैं, जिनमें सभी मरीजों का ईलाज मुफ्त किया जाता है।

पीड़ितों की मदद में आगे

मिशन द्वारा प्राकृतिक आपदाओं के पीड़ितों को काफी बड़ी संख्या में जरूरत का सामान मुहैया करा कर मदद की जाती है। इसी वर्श 28 मार्च को म्यांमार में आए भीषण भूंकप में मिशन की ओर से पीड़ित व्यक्तियों को दैनिक जीवन से संबंधित आवश्यक वस्तुओं के साथ-साथ खाने-पीने की वस्तुओं का भी मुफ्त वितरण किया गया।
संत राजिन्दर सिंह जी महाराज आज विश्वभर में अनेक यात्राएं कर लाखों लोगों को ध्यान-अभ्यास की विधि सिखा रहे हैं, जिससे कि हम अपने मनुष्य जीवन के ध्येय जोकि अपने आपको जानना व पिता-परमेश्वर में लीन होना है, को इसी जीवन में पूरा कर सकते हैं।
सावन कृपाल रूहानी मिशन के अध्यक्ष संत राजिन्दर सिंह जी महाराज आज संपूर्ण विश्व में ध्यान-अभ्यास द्वारा प्रेम, एकता व शांति का संदेश प्रसारित कर रहे हैं, जिसके फलस्वरूप उन्हें विभिन्न देशों द्वारा अनेक शांति पुरस्कारों व सम्मानों के साथ-साथ पाँच डॉक्टरेट की उपाधियों से भी सम्मानित किया जा चुका है। सावन कृपाल रूहानी मिशन के संपूर्ण विश्व में लगभग 3200 से अधिक केन्द्र स्थापित हैं तथा मिशन का साहित्य विश्व की 55 से अधिक भाषाओं में प्रकाशित हो चुका है। इसका मुख्यालय विजय नगर, दिल्ली में है तथा अंतर्राष्ट्रीय मुख्यालय नेपरविले, अमेरिका में स्थित है। यह जानकारी मीडिया प्रभारी अनमोल आनंद ने दी।

- Advertisement -
WhatsApp Channel Join Now
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *