बसीर अली और नेहल को बाहर के जाने के बाद अगला नंबर इनका, मेकर्स का प्रयास और ज्यादा एक्साइटिड बने बिग बॉस, इनके बीच क्या पक रहा है शो में
नई दिल्ली/मुंबई। प्रणित का भी खेल खत्म हो गया है। बिग बॉस अब दर्शकों को हर एपीसोड में चौंकाने का इंतजाम कर रहे हैं। इसके लिए इसके कंटेट में तेजी से चेंज किए जा रहे हैं ताकि दर्शक बने रहें। यहां बता दें कि प्रणित मोरे को बाहर का रास्ता दिखाया गया है। फैंस अब यह सवाल पूछ रहे हैं कि आखिर कप्तान रहते हुए भी प्रणित कैसे बाहर हो गए।
क्या यह सब केवल धोखा है
प्रणित मोरे को लेकर जो कुछ चल रहा है उसको धोखा भी बताया जा रहा हे। कुछ का मानना है कि यह केवल एक प्लान भर है। इस प्लान के तहत ही उन्हें बाहर किया गया है जबकि ऐसा नहीं है, हो सकता है कि उन्हें किसी सीक्रेट प्लान पर भेज दिया गया हो। प्रणीत का एविक्शन सिर्फ दिखावटी हो सकता है। कुछ फैन पेजेस और अनऑफिशियल रिपोर्ट्स का दावा है कि उन्हें सीक्रेट रूम भेजा गया है, जहां से वे घरवालों पर नज़र रखेंगे। लेकिन पक्की तौर पर यह नहीं कहा जा सकता है।