मेरठ। सांसद अरुण गोविल के आग्रह पर सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ ने जैन मुनि प्रतीक सागर जी महाराज का राजकीय अतिथि का दर्जा प्रदान किया है। इसके लिए सांसद ने सीएम का आभार जताया है। सांसद ने बताया कि सीएम द्वारा इस विषय पर त्वरित एवं सकारात्मक निर्णय लेते हुए आदेश जारी कर दिए हैं। उन्होंने कहा कि इस निर्णय ने न केवल जैन समाज के लाखों अनुयायियों की आस्था का सम्मान किया है, बल्कि यह भी सिद्ध किया है कि प्रदेश सरकार सभी धर्मों एवं समाजों के प्रति समान भाव रखती है। यह निर्णय प्रदेश में धार्मिक सौहार्द, शांति एवं सामाजिक समरसता को और अधिक सुदृढ़ करेगा।
उन्होंने आगे कहा कि यह निर्णय संपूर्ण मेरठझ्रहापुड़ संसदीय क्षेत्र एवं समस्त जैन समाज में हर्ष और गौरव का विषय है। सांसद ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को पुन: धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि यह कदम उत्तर प्रदेश की गौरवशाली सांस्कृतिक परंपरा को और मजबूती प्रदान करेगा
प्रतीक सागर जी महाराज राजकीय अतिथि
WhatsApp Channel Join Now
WhatsApp Channel Join Now
Leave a Comment