विहिप प्रंयासी मंडल बैठक की तैयारी पूरी

kabir Sharma
2 Min Read
WhatsApp Channel Join Now

कड़े सुरक्षा इंतजाम, प्रशासन की ओर से समुचित सहयोग, वरिष्ठ पदाधिकारियों का आगमन

मेरठ। विश्व हिंदू परिषद की केंद्रीय प्रन्यासी मंडल की बैठक में शामिल होने के लिए देश भर से पदाधिकारी हस्तिनापुर के जम्बूदीप पहुंचने लगे हैं। मंगलवार को केन्द्रीय प्रबंध समिति की बैठक होगी। बैठक के आयोजन को मंच, पण्डाल की तैयारी पूर्ण कर ली गई है। सुरक्षा की व्यवस्था में संगठन के कार्यकर्ता व पुलिस प्रषासन परिसर में तैनात है। अन्य व्यवस्थाओं में प्रदर्षनी, चिकित्सा, सुरक्षा आदि में कार्यकर्ता जुटे हैं।

कई वरिष्ठ पहुंचे जम्मूदीप

रविवार की रात्रि को विहिप के संरक्षक दिनेष चन्द्र दिगम्बर जैन जम्बूदीप में प्रन्यासी मंडल बैठक आयोजन स्थल पर पहुंचे और व्यवस्थाओं को परखा। सोमवार को केन्द्रीय महामंत्री बजरंग लाल बागड़ा, संगठन महामंत्री मिलिंद परांडे, सहसंगठन महामंत्री विनायक राव देशपांडे, केन्द्रीय संयुक्त मंत्री कोटेश्वर शर्मा भी पहुंच गये । संगठन के अंतराष्ट्रीय अध्यक्ष आलोक कुमार व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महामंत्री चंपत राय देर रात पहुंच जाएंगे। इनके अलावा गोपाल, सुधांषु पटनायक, अशोक तिवारी, मिनाक्षी ताई विश्वे, स्थानु मलायन, स्वामी विज्ञानानंद, अशोक राव सहित अन्य अधिकारी पहुंच गये हैं।
प्रन्यासी मंडल की बैठक में धर्मांतरण विराम पर योजना, हिन्दू मंदिरों पर सरकारी नियंत्रण, स्वरोजगार, स्वावलंबन, समरसता, गौरक्षा, जनसंख्या असंतुलन, महिला सशक्तिकरण, कुटुंब प्रबोधन, हिन्दू जीवन मूल्यों पर निरंतर होते आघातों सहित अनेक ज्वलनशील मुद्दों पर विस्तृत चर्चा होगी। मंगलवार से केन्द्रीय प्रबंध समिति की बैठक से बैठकों का क्रम प्रारंभ हो जायेगा। 17 से 19 दिसम्बर तक केन्द्रीय प्रन्यासी मण्डल की बैठक होगी यह संगठन की बड़ी बैठक है। जिसमें अनेक प्रस्ताव भी पारित होते हैं, साथ ही संगठन के विस्तार पर भी योजना बनती है।

ये संभाल रहे दायित्व

बैठक की सफलता को केन्द्रीय मंत्री व अखिल भारतीय गौ रक्षा के प्रमुख दिनेश उपाध्याय, केन्द्र सहमंत्री मनोज वर्मा व मेरठ प्रांत के प्रांत संगठन मंत्री अरूण पाञ्चजन्य, मधुवन आर्य, राजकुमार डूंगर, के अलावा व्यवस्था प्रमुख प्रेम सिंह व सहप्रमुख निमेष वशिष्ठ सहयोग कर रहे हैं।

WhatsApp Channel Join Now
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *