
148 बंधकों को इजराइल पहुंचे, हमास ने कई बंधकों के शव भी लौटाए आठ को इजराइली सेना ने बचाया
नई दिल्ली/तेल अबीब। आखिरकार वो दिन आ ही गया जिसकी पूरी दुनिया खासतौर से इजराइल और फिलिस्तीन के गाजा में रहने वालों का इंतजार था। जिसके दिन हर वक्त दुआएं की जाती थीं, मसलन जो अपने दुश्मन की कैद में वो हिफाजत से घर लौट आए और ऐसा हो गया है। उम्मीद की जा रही है गाजा की आबोहवा से बारूद्ध की गंध भी जल्द ही दूर हो जाएगी, क्योंकि हमास और इजराइल में शांति समझौता जो हो गया है और इसका श्रेय दुनिया के दो देशों के नेताओं ईरान के अयातुल्ला खोमेनी और अमेरिका के डोनाल्ड ट्रंप को जाता है। ईरान के सर्वोच्च धार्मिक नेता अयातुल्ला खोमेनी ने इजराइल की गलत फैमी दूर की कि वो पूरे अरब पर राज करेगा और अमेरिका ने हमास की गलत फैमी दूर की कि उसके पास लडाके भी है और हथियार भी। कुल मिलाकर समझौता हो गया और इसके गवाह बने डोनाल्ड ट्रंप। एयरफोर्स वन में सवार होकर सोमवार को सुबह ट्रंप तेल अबीब पहुंचे। उन्होंने इजरायली संसद नेसेट को संबोधित किया । इसके बाद ट्रंप मिस्र के लिए रवाना हो गए, जहां वे सोमवार को ही क्षेत्रीय और अंतर्राष्ट्रीय नेताओं के साथ एक वैश्विक “शांति शिखर सम्मेलन” की सह-अध्यक्षता की, जिसमें युद्धविराम समझौते पर हस्ताक्षर किए गए और क्षेत्र में दीर्घकालिक शांति का आह्वान किया जाएगा।
‘गाजा में युद्ध खत्म हो चुका है।
अमेरिका से निकलते वक्त डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि ‘गाजा में युद्ध खत्म हो चुका है। दोनों देशों के बीच बंदियों की अदला बदली सुविधानुसार की जा रही है। भारत पाकिस्तान के बाद अब उन्होंने इजराइल व हमास के बीच भी युद्ध समाप्त करा दिया है। याद रहे कि एक अरबी इंटरनेशनल न्यूज ऐजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, अक्टूबर 2023 में शुरू हुए गाजा पर इजरायल के युद्ध में कम से कम 67,806 लोग मारे गए हैं और 170,066 घायल हुए हैं। 7 अक्टूबर 2023 को हमास के क्रूर हमले में इजरायल में कुल 1,139 लोग मारे गए थे और लगभग 250 लोगों को हमास ने बंदी बना लिया था।
दुनिया के भर के नेता पहुंचे मिस्र
संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस सोमवार तड़के मिस्र पहुच गये हैं। उनके अलावा कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी, फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, जर्मन चांसलर फ्रेडरिक मर्ज, इतालवी प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी, स्पेनिश प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज, तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप एर्दोगान और इंडोनेशियाई राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांटो भी विश्व नेताओं में शामिल हैं।