सांसद से जनता को मदद की दरकार

kabir Sharma
2 Min Read
WhatsApp Channel Join Now

हाउस टैक्स के नाम पर अनाप-शनाप बिल, जनता के कपड़े उतारने पर उतारू है निगम, नेहा त्यागी बोली त्राहिमाम

मेरठ। नगर निगम पर अनान शनाप टैक्स थोपे जाने का आरोप लगाते हुए भारतीय मजदूर कृषक सभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष नेहा त्यागी ने सांसद अरुण गोविल को ज्ञापन देकन इस संबंध में कार्रवाई कर महानगर की जनता को राहत दिलाए जाने की मांग की। ज्ञापन में कहा गया है कि नगर निगम द्वारा हाल ही में हाउस टैक्स की दरों में की गई वृद्धि से नगर के सभी वर्गों पर भारी आर्थिक बोझ पड़ रहा है। विशेष रूप से मध्यम वर्ग, मजदूर वर्ग एवं निर्धन परिवार इस बढ़े हुए हाउस टैक्स के कारण गंभीर परेशानियों का सामना कर रहे हैं। वर्तमान समय में महंगाई पहले ही आमजन की कमर तोड़ रही है। ऐसे में हाउस टैक्स में की गई यह वृद्धि आम नागरिकों के लिए अत्यंत कष्टदायक सिद्ध हो रही है। मजदूर, छोटे व्यापारी, निम्न आय वर्ग एवं सीमित साधनों में जीवन यापन करने वाले लोग इस अतिरिक्त भार को वहन करने में असमर्थ हैं।

ताकि मिल सके राहत

भारतीय मजदूर कृषक सभा का यह स्पष्ट मत है कि हाउस टैक्स की दरें जनहित को ध्यान में रखकर तय की जानी चाहिए। नगर निगम द्वारा लागू की गई बढ़ी हुई दरों पर पुनर्विचार कर उन्हें यथाशीघ्र कम किया जाना आवश्यक है, ताकि आम जनता को राहत मिल सके। साथ ही मध्यम एवं निर्धन वर्ग के हितों को ध्यान में रखते हुए हाउस टैक्स की दरों का निर्धारण न्यायसंगत और व्यावहारिक रूप से किया जाए। उन्होंने मांग की किइस जनहित के विषय में हस्तक्षेप करते हुए मेरठ नगर निगम के संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करें ताकि बढ़े हुए हाउस टैक्स को कम किया जा सके और आम नागरिकों को राहत प्रदान की जा सके। सांसद ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

WhatsApp Channel Join Now
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *