
नाेएडा चीफ इंजीनियर के ऑफीस में बैठक, स्कॉडा/मॉर्डनाइजेशन से संबंधित कामों का लिया अपडेट, ग्रीष्म ऋतु के मद्देनजर आपूर्ति की तैयारियों के निर्देश
नई दिल्ली/नोएडा। PVVNL MD रवीश गुप्ता ने कार्यालय मुख्य अभियंता नोएडा क्षेत्र में स्कॉडा/मॉर्डनाइजेशन से संबंधित कामों की गहन समीक्षा की। उन्होंने बैठक में मौजूद तमाम अधिकारियों से गुणवत्तपूर्ण कार्य कराने को कहा। समीक्षा बैठक में स्काडा/मॉर्डनाइजेशन आदि कार्यों पर कार्यदायी संस्थाओं मैसर्स यूनिवर्सल एवं मैसर्स एलएण्डटी द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई। PVVNL MD रवीश गुप्ता द्वारा आगामी ग्रीष्म ऋतु को दृष्टिगत रखते हुए उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण एवं निर्बाध विद्युत आपूर्ति प्रदान करने हेतु कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित किया गया। इसके अतिरिक्त प्रबंध निदेशक महोदय द्वारा विभागीय अधिकारियों के साथ बिजनेस प्लान एवं अन्य योजनाओं के अंतर्गत नोएडा क्षेत्र में संचालित विकास एवं आधुनिकीकरण कार्यों की भी विस्तृत समीक्षा की गई तथा सभी कार्यों को निर्धारित समयसीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।
हेल्प डेस्क का लिया जायजा
बैठक के उपरांत उपभोक्ताओं की विद्युत समस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु सेक्टर-18, नोएडा में स्थापित हेल्प डेस्क का प्रबंध निदेशक महोदय द्वारा निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान हेल्प डेस्क की कार्यप्रणाली की समीक्षा की गई एवं उपस्थित उपभोक्ताओं से सीधे संवाद कर फीडबैक प्राप्त किया गया। PVVNL MD रवीश गुप्ता ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि उपभोक्ता शिकायतों का समयबद्ध, पारदर्शी एवं संतोषजनक समाधान सुनिश्चित किया जाए। प्रबंध निदेशक महोदय ने स्पष्ट किया कि नोएडा क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़, विश्वसनीय एवं उपभोक्ता-अनुकूल बनाया जाना विभाग की सर्वोच्च प्राथमिकता है।