EC पर राहुल गांधी का बड़ा हमला

kabir Sharma
3 Min Read
WhatsApp Channel Join Now

नई दिल्ली। चुनाव आयोग पर राहुल गांधी ने फिर बड़ा हमला बोला है। गुरूवार को वह प्रेस से मुखातिब थे। उन्होंने एक बार फिर पुरजोर तरीके से वोट चोरी का आरोप लगाया और कहा कि यह सब भाजपा के इशारे पर किया जा रहा है। केवल कांग्रेस के बूथों को ही टारगेट किया जा रहा है, लेकिन ऐसा होने नहीं दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जो केंद्र की मोदी सरकार वोट चोरी से बनी है। यह मामला गंभीर है लेकिन इसे वे “हाइड्रोजन बम” नहीं कहेंगे क्योंकि असली खुलासा अभी बाकी है। राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि सॉफ्टवेयर के माध्यम से बूथ के पहले वोटर के नाम का इस्तेमाल कर वोट डिलीट किए जा रहे हैं। इस प्रक्रिया में कांग्रेस के मजबूत बूथों को टारगेट किया गया। लोकतंत्र की हत्या की जा रही है और चुनाव आयोग जानबूझकर जांच को रोक रहा है। राहुल ने बताया कि फरवरी 2023 में इस मामले में एफआईआर दर्ज की गई थी. इसके बाद मार्च 2023 में कर्नाटक सीआईडी ने चुनाव आयोग को पत्र लिखा और अब तक कुल 18 पत्र भेजे जा चुके हैं. इन पत्रों में डेस्टिनेशन IP, ओटीपी ट्रेल और अन्य तकनीकी डिटेल मांगी गईं, लेकिन चुनाव आयोग की तरफ से कोई जवाब नहीं मिला.कांग्रेस का आरोप है कि जांच को जानबूझकर अटकाया जा रहा है ताकि “लोकतंत्र के हत्यारों” को बचाया जा सके। राहुल गांधी ने दावा किया कि महाराष्ट्र में भी बड़ी संख्या में फर्जी वोटर जोड़े गए हैं. उनका कहना है कि यह सिलसिला सिर्फ एक राज्य तक सीमित नहीं है बल्कि देशभर में लोकतांत्रिक प्रक्रिया को कमजोर करने की कोशिश हो रही है।

आम आदमी पार्टी की नेता प्रियका कक्‍कड़ ने राहुल गांधी के आरोपों पर बड़ा बयान दिया है। उन्‍होंने कहा, ‘CEC ज्ञानेश कुमार को बर्खास्त करके इस मामले की स्वतंत्र जांच होनी चाहिए। ’ इसके साथ ही आम आदमी पार्टी ने राहुल गांधी पर भी सवाल उठाए हैं। प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि राहुल गांधी वोट चोरी पर दोहरा चरित्र रखते हैं। जब अरविंद केजरीवाल, नवीन पटनायक और उद्धव ठाकरे ने वोट चोरी के सवाल उठाए तो राहुल गांधी चुप रहे और वे अब चाहते हैं कि पूरा विपक्ष उनका साथ दे।

WhatsApp Channel Join Now
TAGGED:
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *