
बिहार मतदान से एक दिन पहले राहुल का विस्फोट, इलेक्शन कमिशन व भाजपा पर बड़ा हमला, सबूतों के साथ करते रहे हमला
नई दिल्ली। ‘H फाइल्स’ ये राहुल गांधी पीसी यानि प्रेस कान्फ्रेस का कोडवर्ड रखा गया था। कांग्रेस के वार रूम ने इसको लीक नहीं होने दिया। ‘H फाइल्स’ तभी सामने आयी जब राहुल देश की टॉप मीडिया से मुखातिब थे। बिहार में पहले चरण के मतदान से चंद घंटे पहले इस पीसी को शहरी मतदाताओं पर असर करने वाला माना जा रहा है, हालांकि यह दावा भर है, असर कितना हुआ इसका पता 14 नवंबर को चल सकेगा।
चुनाव आयोग (ECI) पर सीधा हमला
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने नई दिल्ली के AICC हेडक्वार्टर में एक धमाकेदार प्रेस कॉन्फ्रेंस की। दोपहर 12 बजे शुरू हुई इस कॉन्फ्रेंस को ‘H फाइल्स’ नाम दिया गया, जहां राहुल ने चुनाव आयोग (ECI) पर सीधा हमला बोला। उन्होंने इसे ‘हाइड्रोजन बम’ बताते हुए दावा किया कि हरियाणा में 25 लाख वोट चोरी हुए, और अब बिहार में ‘ऑपरेशन सरकार चोरी’ चल रहा है। मंच पर बिहार के 5 वोटरों को बुलाकर राहुल ने कहा, “ये लोग पूरे परिवारों के साथ वोटर लिस्ट से गायब हो गए हैं।” यह कॉन्फ्रेंस बिहार की 121 सीटों पर कल (6 नवंबर) होने वाले मतदान से पहले विपक्ष का बड़ा दांव है।
राहुल के ‘हाइड्रोजन बम’ के धमाके
- हरियाणा में 12.5% वोट चोरी: राहुल ने प्रेजेंटेशन दिखाई, जिसमें एक ही फोटो के साथ 200 अलग नाम जोड़े गए। दावा: “हर 8वें वोटर का वोट फर्जी। एक युवती ‘सीमा’ से ‘स्वीटी’ और ‘सरस्वती’ बनकर 22 वोट डाले।” कांग्रेस का आरोप: इससे BJP को फायदा, कांग्रेस 25 लाख वोट गंवाकर हारी।
- बिहार में SIR का ‘जंगल राज’: स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) के तहत 25 लाख नाम काटे गए, ज्यादातर महागठबंधन समर्थक। राहुल ने बिहार के वोटरों (सीवान, दरभंगा से) को मंच पर बुलाया: “हमारा नाम काटा गया, पूरे गांव के वोट गायब।” दावा: ECI BJP का ‘B टीम’ है।
- CCTV फुटेज चोरी: दो बूथों के CCTV उड़ा दिए गए। EC ने पूछा, “कांग्रेस एजेंट कहां थे?” राहुल का पलटवार: “सबूतों से साफ है, मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार पर सवाल।”
- राष्ट्रीय साजिश: “देशभर में वोट चोरी हो रही—हरियाणा, बिहार, ब्राजीलियन मॉडल की तरह फर्जी वोटर।” राहुल ने PM मोदी और EC पर निशाना साधा: “लोकतंत्र की हत्या।”
- EC का जवाब: केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने तंज कसा: “राहुल अपनी विफलता छिपा रहे। सबूत दो, जांच होगी।” ECI ने कहा: “कोई अनियमितता नहीं, SIR पारदर्शी।”