मेरठ। पवन मार्केट ट्रांस्पोर्ट नगर स्थित निवेदक पंडित रजत शर्मा के कार्यालय पर एक बैठक का आयोजन हुआ जिसमें रविवार शाम 4 बजे गणपति भवन टी पी नगर चौराहा दिल्ली रोड मेरठ पर महामंडलेश्वर स्वामी विश्व यज्ञ सम्राट श्री प्रखर जी महाराज के सानिध्य में गायत्री शक्तिपीठ, पुष्कर राजस्थान में होने वाले 8.मार्च 2026 से 19 अप्रैल 2026 के मध्य 200 कुंडिया शत गायत्री महायज्ञ के बारे में विचार विमर्श हेतु होने वाली एक सभा के आयोजन की जानकारी दी। इस मौके पर पंडित रजत शर्मा, अभिषेक शर्मा, सचिन शर्मा, शैलेन्द्र, पंडित दिनेश कालिया, राजकुमार, नरेश पंडित, पंडित कुशाग्र शर्मा इत्यादि लोग उपस्थित रहे। पंड़ित रजत शर्मा ने बताया कि यह आयोजन बहुत भव्य होगा। श्री प्रखर जी महाराज का आना ही बड़ा शुभ कार्य है। उनके सानिध्य में यह कार्यक्रम बहुत ही शानदार होने जा रहा है।