मेरठ। सिवालखास विधानसभा जनपद मेरठ के ग्राम भदौड़ा में राष्ट्रीय लोकदल के सदस्यता अभियान के अंतर्गत किसान संवाद सम्मेलन आयोजित किया गया राष्ट्रीय लोकदल के पदाधिकारी एवं सम्मानित किसान व कार्यकर्ताओं ने भारी संख्या में कार्यक्रम में भाग लेकर पार्टी की सदस्यता ग्रहण की कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष मतलूब गौड़ ने की। मुख्य अतिथिगण अनिल कुमार (कैबिनेट मंत्री उ० प्र० सरकार), डा० राजकुमार सांगवान (सांसद बागपत लोकसभा), राजपाल बालियान (नेता विधानमंडल दल राष्ट्रीय लोकदल, विधायक बुढ़ाना विधानसभा), हाजी गुलाम मोहम्मद (विधायक सिवालखास विधानसभा), सुनील रोहटा प्रदेश प्रवक्ता राष्ट्रीय लोकदल रहे। कार्यक्रम का आयोजन सुबोध भदौड़ा ने किया। संचालन गौरव जिटौली ने किया। इस मौके पर मारूफ अली (क्षेत्रिय अध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ), मौजुद्दीन (प्रदेश महासचिव किसान प्रकोष्ठ), नरेश चौधरी (क्षेत्रिय महासचिव), श्रीमती बीना चौधरी (प्रदेश महासचिव महिला प्रकोष्ठ), श्रीमती वीणा पूनिया (महिला प्रकोष्ठ), श्रीमती पूजा राजपूत (महिला प्रकोष्ठ), प्रदीप उज्जवल (जिला अध्यक्ष प्रोफेशनल मंच), सतेन्द्र तोमर (वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष मेरठ), ओमकार भदौड़ा (जिला महासचिव), फूलकुमार (ब्लॉक अध्यक्ष रोहटा), अजीत प्रताप (जिला पंचायत सदस्य), दीपक गुण (जिला पंचायत सदस्य), अनिकेत भारद्वाज (जिला पंचायत सदस्य), प्रधान कुलदीप हुड्डा, राहुल चौधरी (जिला अध्यक्ष छात्र सभा मेरठ) आदि भारी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।