डेंजर्स अवतार में दिखाई देंगी रानी मुखर्जी, मर्दानी तीन का ट्रेलर रिलीज, जिसने देखा बोला वाह क्या लग रही हैं रानी, बॉक्स ऑफिस पर छाने को है तैयार
नई दिल्ली/मुंबई। यश राज फिल्म्स की बहुप्रतीक्षित मर्दानी 3 में रानी मुखर्जी बेहद डेंजर्स अवतार में नजर आ रही हैं। इसमें भी वह एक पुलिस अफसर की भूमिका में हैं। निर्माताओं का उम्मीद है कि मर्दानी 3 दर्शकाें की कसौटी पर खरी उतरेगी। ‘मर्दानी’ साल 2014 में रिलीज हुई थी, जबकि ‘मर्दानी 2’ 2019 में आई थी. दोनों ही फिल्मों को दर्शकों और क्रिटिक्स से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था। हालांकि अभी केवल ट्रेलर ही रिलीज हुआ है।
शिवानी बनकर अम्मा से भिड़ेंगी रानी मुखर्जी
फिल्म में रानी मुखर्जी का रोल मर्दानी व मर्दानी टू की तरह बच्चियों की मददगार पुलिस आफिसर का है। इस फिल्म में वह रहस्मय तरीके से गायब हो रही बच्चियों को बचाने के लिए अम्मा नाम की विलेंड ने भिड़ती नजर आएंगी। फिल्म में रानी मुखर्जी को निडर और अडिग पुलिस अधिकारी शिवानी शिवाजी रॉय के किरदार में दिखाया गया है। ‘ शैतान’ फिल्म फेम जानकी बोडीवाला भी ‘मर्दानी 3’ के जरिए फ्रेंचाइजी में एक अहम भूमिका में शामिल हो रही हैं। फिल्म की कहानी ‘द रेलवे मैन’ जैसी सीरीज लिखने वाले राइटर आयुष गुप्ता ने लिखी है। यह फिल्म समाज की एक और अंधेरी और क्रूर सच्चाई में उतरते हुए, प्रभावशाली और मुद्दा-आधारित कहानी कहने की विरासत को और मजबूत करती है। इस फिल्म में भी मर्दानी’ ने मानव तस्करी की भयावह सच्चाइयों को उजागर किया है। दर्शकाें ट्रेलर के बाद फिल्म का इंतजार है।