उम्र से बीस साल छोटी सारा से फरमा रहे ईश्क, कंधार हाईजेक पर आधारित थ्री स्टोरी, पहले दिन ही धन वर्षा
नई दिल्ली/मुंबई। धुरंधर मूवी रिलीज हो गयी है। कंधार हाइजेक कांड़ पर आधारित मूवी में उनकी हीरोइन उनसे बीस साल छोटी सारा है जो वाकई बेहद खूबसूरत भी नजर आ रही हैं। मूवी में रणवीर ने जमकर पसीना बनाया है। बाकि का काम भी शानदार है। धुरंधर ने ओपनिंग डे पर जबरदस्त कमाई की। पहले 5 घंटों में ही फिल्म ने 13.6 करोड़ रुपये कमा लिए, जबकि पूरे दिन की अनुमानित कमाई 20 करोड़ से ऊपर जाने की उम्मीद है। यह रणवीर की दो साल बाद सिल्वर स्क्रीन पर वापसी है। यह खबर दीपिका के लिए राहत भरी हो सकती है।
‘स्लो-बर्निंग हाई-वोल्टेज एक्शनर’
यह मूवी ‘स्लो-बर्निंग हाई-वोल्टेज एक्शनर’ साबित हो रही है। फिल्म में रणवीर सिंह लीड रोल में एक जांबाज स्पाई के किरदार में धमाल मचा रहे हैं, जबकि संजय दत्त, आर. माधवन, अर्जुन रामपाल, अक्षय खन्ना और सारा अर्जुन जैसे सितारे सपोर्टिंग कास्ट में जान डाल रहे हैं। सीबीएफसी से ‘ए’ सर्टिफिकेट मिली 3 घंटे 34 मिनट लंबी यह फिल्म बॉलीवुड की हाल की सबसे लंबी फिल्मों में शुमार है। यह ‘स्लो-बर्निंग हाई-वोल्टेज एक्शनर’ बताया है, जहां एक्शन सीक्वेंस, बैकग्राउंड म्यूजिक और परफॉर्मेंस ने सबको इम्प्रेस किया।
भारी भरकम बजट की मूवी
प्रोड्यूसर्स जियो स्टूडियोज और बी62 स्टूडियोज के अनुसार, फिल्म का बजट भारी था, लेकिन ओपनिंग से ही रिकवरी की राह पर है। ओटीटी रिलीज जनवरी में नेटफ्लिक्स पर होने की खबर है। कास्टिंग डायरेक्टर शनू शर्मा ने रणवीर को शुभकामनाएं दीं, “एक चिंगारी, ग्रिट और अनब्रेकेबल स्पार्क!” वहीं, नवीन कौशिक जैसे सह-कलाकारों ने रणवीर की एनर्जी की तारीफ की।नहीं देखी, तो थिएटर्स में दौड़ें – फैंस कह रहे हैं, ‘पैसा वसूल!’