मेरठ। फूलबाग कालोनी निवासी नवनीत मित्तल ने जिलाधिकारी को दिए शिकायती पत्र में अपने भाई पीयूष पर कुटरचित कागज तैयार कर सारी संपत्ति अपने नाम कराकर उसको अपनी पत्नी सीमा को बतौर उपहार में देकर रजिस्ट्रार के यहां संपत्ति की कीमत पंद्रह लाख दिखाकर बड़ी स्टांप चोरी का आरोप लगाया है। जबकि उस संपत्ति की कीमत करीब डेढ करोड़ बतायी है। उन्होंने आरोप लगाया है कि पूरा मामला स्टांप चोरी का है और इस मामले में कार्रवाई की मांग की है। नवनीत मित्तल ने बताया कि उनके पिता यशपाल के निधन के बाद यह संपत्ति अनिल और नवनीत के बीच बंटनी थी, अनिल के निधन के बाद इस संपत्ति के इलौते मालिक नवनीत मित्तल थे, लेकिन पीयूष ने कुटरचित कागज तैयार कर संपत्ति पहले अपना नाम की उसके बाद अपनी पत्नी सीमा को उपहार में दे दी। इस संपत्ति की रजिस्ट्रार के यहां जो लिखा पढ़ी की गयी उसमें संपत्ति कीमत महज 15 लाख दर्शायी गयी है जबकि उस संपत्ति की कीमत डेढ करोड़ से भी ज्यादा है। पीयूष ने केवल पांच हजार का स्टांप लगाया है। नवनीत मित्तल ने अपने शिकायती पत्र में बताया है कि स्टांप चोरी का गंभीर मामला है। उन्होंने जिलाधिकारी से इस मामले की जांच कराकर पीयूष के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने यह भी बताया कि यह पुश्तैनी संपत्ति नहीं थी। ना ही इसमें पीयूष का कोई हिस्सा था। उन्होंने यह भी बताया कि इस संपत्ति के असली मालिक उनका भाई अनिल जिसकी मृत्यु हो चुकी है और वह स्वयं थे। नवनीत मित्तल ने बताया कि पीयूष उन पर पहले हमला भी कर चुका है। पुलिस उनकी डाक्टरी भी करायी थी। नवनीत के खिलाफ पहले भी वो शिकायत कर चुके हैं। उन्होंने बताया कि पीयूष उन्हें जान से मारने की भी धमकी दे चुका है।