राधा चेतन जी ने किया रक्तदान, श्री धाम वृंदावन से आए सुप्रसिद्ध कथा वाचक राधा चेतन जी महाराज 29 अप्रैल से 5 मई तक सेक्टर एक राधा गोविंद पार्क माधवपुरम दिल्ली रोड मेरठ में श्रीमद् भागवत कथा का वाचन करते हुए आज समय निकालकर “आओ चलो रक्तदान करें “, ” किसी अनजान को जीवन दान करें ” को चरितार्थ करते हुए जीवांश ब्लड बैंक शास्त्री नगर पहुंचकर स्वैच्छिक रक्तदान किया। जहां पर महाराज जी को डॉक्टर अनिल नौसरान द्वारा पुष्प गुच्छ देखकर सम्मानित किया गया । रक्तदान करने के बाद उन्होंने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है। उन्होंने आह्वान किया कि जो भी स्वस्थ व्यक्ति 18 से 60 साल के बीच उम्र वाले हैं वह सभी आकर स्वैच्छिक रक्तदान करें।इस अवसर पर अविनाश अनमोल सुहेल अंकुश बंटी हार्दिक उपस्थित रहे।