
गांधी वाड्रा परिवार में बजेंगी शहनाइयां, रेहान राजीव वाड्रा बनेंगे दुल्हा, अवीवा बेग से आज रणथंबौर में हुई सगाई
नई दिल्ली/रणथंबौर। दुनिया की आयरन लेडी पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्रीमति इंदिरा गांधी के पड़पौते और स्वर्गीय राजीव गांधी के धेवते सांसद प्रियंका व रावर्ट वाड्रा के पुत्र रेहान राजीव गांधी वाड्रा की उनकी दोस्त अवीबा बेग के साथ आज राजस्थान के रणथंबौर में एक बेहद निजी समारोह में सगाई हो गई। इस समारोह में केवल बेहद करीबी या कहें परिवार के सदस्य ही शामिल हुए। दिखावे से जैसा कि आजकल देश में रईसों के बीच चलन बना हुआ है दोनों ही परिवारों ने इस समारोह को दूर रखा। दोनों परिवार की सहमति से यह सगाई हुई है। बताय जाता है कि नंदिता नेशनल फुटबाॅल प्लेयर भी रह चुकी हैं। इसके अलावा मां नंदिता जी प्रियंका गांधी की पुरानी मित्र हैं और उन्होंने कांग्रेस मुख्यालय ‘इंदिरा भवन’ के इंटीरियर डिजाइन में योगदान दिया है। दोनों परिवारों के बीच वर्षों पुरानी निकटता इस रिश्ते को और मजबूत बनाती है। नंदिता नेशनल फुटबॉल प्लेयर रहीं हैं। गांधी-वाड्रा परिवार की नई पीढ़ी का महत्वपूर्ण पड़ाव है, जहां रेहान राजनीति से दूर रहकर अपनी कला में रमे हैं। उनकी बहन मिराया वाड्रा (23 वर्ष) भी कम प्रोफाइल रखती हैं। रणथंबौर का चुनाव इसलिए किया गया क्योंकि गांधी-वाड्रा परिवार का इस जगह से गहरा लगाव है। यहां की प्राकृतिक सुंदरता और निजता उच्चप्रोफाइल परिवारों के लिए आदर्श है।
फोटोग्राफी का शौक ले आया करीब
रेहान राजीव वाड्रा और अवीबा बेग दोनों साथ-साथ पढ़े हैं, लेकिन दोनों को करीब लाने का काम फोटोग्राफी के शौक ने किया। रेहान अपने नाना राजीव गांधी के फोटोग्राफी शौक से काफी प्रेरित हैं। जहां तक रेहान की शुरूआती पढ़ाई की बात है तो वह दाॅ दून स्कूल में हुई है। उसके बाद उनकी पढाई दिल्ली के बड़े काॅन्वेंट स्कूल में हुई। जानकारों की मानें तो अवीबा और रेहान साथ साथ पढ़ते थे। उनकी दोस्ती आज सगाई के साथ पवित्र रिश्ते में बदल गई।
रेहान और अवीबा
रेहान और अवीवा का रिश्ता पिछले सात वर्षों से चल रहा है। दोनों दिल्ली के प्रतिष्ठित स्कूलों से पढ़े हैं और रचनात्मक क्षेत्र से जुड़े हैं। रेहान एक प्रतिभाशाली फोटोग्राफर और विजुअल आर्टिस्ट हैं, जिन्होंने बचपन से ही कैमरे का शौक पाला। उनकी मां प्रियंका गांधी ने उन्हें फोटोग्राफी के लिए प्रोत्साहित किया। अवीबा एक कुशल प्रोडयूसर और फोटोग्राफर भी हैं।
शादी का तरीख तय नहीं तैयारी जोरों पर
जानकारों की मानें तो रेहान और अवीवा की शादी की अभी तारीख तय नहीं की गईं हैं, लेकिन दोनों ही परिवार इस रिश्ते से बेहद खुश हैं और उन्होंने जोरशोर से तैयारियां शुरू कर दी हैं। माना जा रहा है कि शीघ्र ही दोनों सात फेरे लेंगे। अरसे बाद गांधी परिवार को इस तरह की खुशियां मिली हैं।
राहुल समेत पूरा परिवार मौजूद
देश के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी सहित पूरा परिवार इस खुशी के मौके पर एकजुट है। हालांकि परिवार ने अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं जारी किया है, लेकिन यह खबर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। लोग रेहान व अवीबा को शुभकामनाएं दे रहे हैं।