मामूली गिरावट पर बंद हुआ बाजार, या तो जारी रहेगी गिरावट, या फिर बाजार में आएगा बूम इसलिए जरा संभल कर
नई दिल्ली/मुंबई। RBI की मानिटरिंग पॉलिसी की आहट बाजार में गुड न्यूज की उम्मीद जता रही है लेकिन यह भी मुमकिन है कि रिस्क फैक्टर यदि अप जाता है तो बाजार का मूड ही बिगड़ जाए और जब बाजार का मूड एक बार बिगड़ता है तो वो जख्म मिलते हैं जो लंबे अरसे तक सालते रहते हैं। इसलिए गुरूवार का दिन की शुरूआत तय करेगी की बाजार की बल्ले बल्ले या फिर बाजार गया थल्ले-थल्ले।
उम्मीद पर दुनिया कायम
उम्मीद कभी मत छोड़िये.. उम्मीदपर ही दुनिया कायम है। ट्रेडिंग सेशन में निफ्टी 26,300 के ऊपर ब्रेकआउट कर सकता है, जबकि सेंसेक्स 86,000 के मजबूत स्तर को छू सकता है। यह भविष्यवाणी RBI की मॉनेटरी पॉलिसी मीटिंग जो पांच दिसंबर से पहले आ रही है, जहां रेट कट की उम्मीदें बाजार को बूस्ट दे रही हैं। लेकिन सावधान भी रहना जरूरी है कहीं लेने के देने ना पड़ जाएं। ! FII आउटफ्लो और ग्लोबल टेंशन से वोलेटिलिटी भी बढ़ सकती है। तीन दिसंबर को बाजार ने मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ है। सेंसेक्स 84,872 पर 0.31% नीचे, जबकि निफ्टी 25,935 पर 0.37% लोअर। लेकिन कल की शुरुआत पॉजिटिव हो सकती है, क्योंकि US फेड की रेट कट उम्मीदों से ग्लोबल सेंटिमेंट मजबूत है। GDP ग्रोथ 8.2% आने से RBI के रेट कट की संभावना बढ़ गई है। कल 26,050-26,350 के रेंज में ट्रेड कर सकता है। सपोर्ट 26,000 पर मजबूत, रेजिस्टेंस 26,300। अगर ब्रेकआउट हुआ, तो 26,500 तक जा सकता है। “साइडवेज टू बुलिश बायस, बाय ऑन डिप्स स्ट्रैटेजी बेस्ट रहेगी,” कहते हैं चॉइस ब्रोकरेज के एक्सपर्ट्स। RSI नीचे 60 आने से मोमेंटम कमजोर, लेकिन फार्मा और PSU बैंक से बाउंस की उम्मीद।