सम्मेलन में मुख्य रूप से राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) त्रिलोक त्यागी, कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार, सांसद डॉ. राजकुमार सांगवान व चंदन चौहान व सभी विधायक होंगे
मेरठ जनपद से 50 बस और सैकड़ों कार आदि लाने का लक्ष्य, प्रत्येक विधानसभा से बसों को लेकर जाने का कार्य किया जायेगा
मेरठ। रालोद का 11 अक्तूबर को यहां मंडलीय सम्मेलन होने जा रहा है। इस सम्मेलन में मुख्य रूप से राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) त्रिलोक त्यागी, कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार, सांसद डॉ. राजकुमार सांगवान व चंदन चौहान व सभी विधायक होंगे शामिल। इसकी तैयारियों को लेकर संगठन के कार्यालय पर शनिवार को बैठक की गयी। इसमें मुख्य अतिथि मण्डल अध्यक्ष इंदरवीर भाटी रहे। अध्यक्षता जिला अध्यक्ष मतलूब गौड़ ने की तथा संचालन मेरठ प्रभारी एवं क्षेत्रीय महासचिव गौरव जिटोली द्वारा किया गया।
बैठक में मण्डल सम्मेलन कार्यक्रम को मेरठ जनपद से 50 बस और सैकड़ों कार आदि लाने का लक्ष्य रखा गया है। इंदरवीर भाटी ने कहा कि आगामी 11 अक्टूबर को मेरठ में होने जा रहे मण्डल सम्मेलन में मंत्रीगण, सांसद, विधायक व राष्ट्रीय, प्रदेशीय तथा क्षेत्रीय पदाधिकारी शामिल होंगे और कार्यक्रमको सफल बनाने हेतू सम्पूर्ण मेरठ की प्रत्येक विधानसभा से कार्यकर्ता को कार्यक्रम स्थल तक लाने के लिए पदाधिकारी मेहनत करेंगे और उनको लाने का कार्य करेंगे।
बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश मीडिया प्रभारी सुनील रोहटा ने कहा है कि जनपद मेरठ की प्रत्येक विधानसभा से बसों को लेकर जाने का कार्य किया जायेगा और सभी पदाधिकारी गांव-गांव जाकर लोगों को जागरूक करने का कार्य करेंगे और कार्यक्रम को सफल बनाने का काम करेंगे।
बैठक को सम्बोधित करते जिला अध्यक्ष मतलूब गौड़ ने कहा कि मेरठ में आगामी 11 अक्टूबर के कार्यक्रम में अल्पसंख्यक समुदाय के लोग बहुत अधिक संख्या में पहुंचने का कार्य करेंगे और पश्चिम उत्तर प्रदेश का मुसलमान चौधरी जयंत सिंह के साथ था, साथ है और साथ रहेगा।
बैठक को संबोधित करते हुए संगीता दोहरे प्रदेश अध्यक्ष राष्ट्रीय लोकदल (सामाजिक न्याय मंच) ने कहा कि राष्ट्रीय लोकदल प्रत्येक समाज को साथ लेकर चलने वाली पार्टी है और आने वाली 11 तारीख का कार्यक्रम ऐतिहासिक होने जा रहा है तथा कार्यकर्ता अनेक वाहनों में भरकर कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने का कार्य करेंगे और यह कार्यक्रम एक सफल कार्यक्रम के रूप में जाना जाएगा।
बैठक को सदस्य अनुसूचित जाति/जनजाति आयोग नरेंद्र खजूरी ने संबोधित करते हुए कहा कि आगामी मण्डल सम्मेलन में सभी पदाधिकारी सम्मिलित होने जा रहे है और यह मेरठ का सौभाग्य है कि मेरठ की धरती पर मण्डल का सम्मेलन होने जा रहा है। गौरव जिटोली ने कहा है कि राष्ट्रीय लोकदल में प्रत्येक वर्ग का हित सुरक्षित है।
प्रदेश सचिव रणवीर दहिया ने कहा कि कार्यक्रम को सफल बनाने का काम करेंगे और मेरठ से प्रत्येक कार्यकर्ता जिम्मेदारी के साथ जाने का काम करेगा।
बैठक में मुख्य रूप से सुनील रोहटा प्रदेश मीडिया प्रभारी, जिला अध्यक्ष मतलूब गौड़, संगीता दोहरे, ऋचा सिंह, गौरव जिटोली, डॉ. सुशील, विनय मल्लापुर,संजय पनवाड़ी, नरेन्द्र खजूरी, प्रतीक जैन,आतिर रिजवी, सतीश त्यागी, अजीत प्रताप,दीपक गून,विश्वास पिलोना, प्रताप लोहिया, आशीष उर्फ पिंटू, मेहरपाल काकारान, इकबाल मलिक,अक्षय अतलपुर, बिजेंद्र भाटी, रतन सिंह,अभिमन्यु ललसाना, सतेंद्र तोमर, जयराज एडवोकेट, मोबीन कुरैशी, विकास भैसा,नरेश मल्लापुर, संदेश फौजी,धर्मपाल नारंगपुर, धर्मपाल निलोहा,मेहरपाल काकरण, चौधरी रतन सिंह,भूरा चिदोडी,अनुराग चौधरी, राशिद चौहान,वीरेन्द तोमर,सीपी सिंह, योगेंद्र छुर्र,यासीन अंसारी,विशाल भोला, मोनी मसूरी,अरविन्द भराला, नरेश मल्लापुर, ओमकार भदौड़ा, इरशाद रिजवी, कुंवरपाल दौराला, प्रवीण बड़कली आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।