साऊदी प्रो लीग 2025-26 सीजन में फुटबाल प्रेमियों की महफिल, हजार गोल से कुछ ही पीछे रोनाल्डो, अल नासिर की दसवीं जीत
नई दिल्ली/रियाद। सऊदी प्रो लीग 2025-26 सीजन में फुटबाल प्रेमियों और खासतौर से अल नािसर और क्रिस्टियानो रोनाल्डो के फैंस को उनका शानदार खेल देखने को मिला। दोनों ही खिलाड़ियों ने अपने खेल से दर्शकों का दिल लूट लिया। अल नासिर ने अपनी शानदार फॉर्म जारी रखते हुए अल अखदूद को 3-0 से हरा दिया। इस मैच में कप्तान क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने पहली हाफ में दो गोल दागे, जबकि जोआओ फेलिक्स ने इंजुरी टाइम में तीसरा गोल कर टीम की जीत पक्की की।
अल नासिर की लगातार दसवीं जीत
यह अल नासिर की लगातार 10वीं जीत है, जो एक नया रिकॉर्ड है। टीम ने अब तक 10 मैचों में 30 अंक हासिल कर लिए हैं और दूसरे स्थान पर काबिज अल हिलाल से 4 अंकों की बढ़त बना ली है। इस सीजन में अल नासिर ने 32 गोल किए हैं और सिर्फ 5 गोल खाए हैं। वहीं दूसरी ओर रोनाल्डो यानी गोल की मशीन ने शानदार खेल दिखाया। इसके साथ ही उनके करियर गोल्स की संख्या 956 हो गई है, और वो 1000 गोल्स के माइलस्टोन से सिर्फ 44 गोल दूर हैं। इस सीजन लीग में रोनाल्डो और फेलिक्स दोनों के 12-12 गोल हैं, जो उन्हें टॉप स्कोरर बनाते हैं। पूरे 2025 में रोनाल्डो ने सभी कंपटीशंस में 40 गोल ठोके हैं!
अल नासिर की अगली चुनौती 30 दिसंबर को अल इत्तिफाक के खिलाफ होगी। क्या रोनाल्डो का गोल्स का सिलसिला जारी रहेगा? फैंस को इंतजार है!